IND vs NZ: पहले टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया, इस ओपनर का होगा डेब्यू!

टी20 वर्ल्ड कप के बाद Team India अब अपने नए मिशन पर निकल पड़ी है। शुक्रवार, 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs NZ: पहले टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया, इस ओपनर का होगा डेब्यू!

टी20 वर्ल्ड कप के बाद Team India अब अपने नए मिशन पर निकल पड़ी है। शुक्रवार, 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। 

टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभालते नजर आएंगे और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम को उप-कप्तान बनाया गया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा। 

चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम किन ग्याराह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। 

ओपनिंग जोड़ी और नंबर-3

publive-image

बतौर ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन को देखा जा सकता है। पिछले कुछ समय में गिल ने वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसका ईनाम उनको कीवी टीम के खिलाफ T20I में डेब्यू कर मिल सकता है। वहीं, उनके जोड़ीदार ईशान किशन की बात करें तो वह 19 T20I मैचों में 30.17 की औसत से कुल 543 रन बना चुके हैं। 

नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वह टॉप स्कोरर थे। अय्यर ने 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 191 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स ने 16 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 9 हुए बाहर; देखें पूरी लिस्ट

सॉलिड मिडिल ऑर्डर 

publive-image

मध्यक्रम में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय है। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में लगभग 60 की औसत से 239 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड टीम जरूर उनके सतर्क रहना चाहेगी। 

वहीं पांड्या भी गेंद और बल्ले से बढ़िया लय में हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने 6 मैचों में 128 रन बनाने के अलावा 6 विकेट हासिल किए थे। बात अगर पंत की करें तो उनके पास फटाफट क्रिकेट में खुद को साबित करने का लाजवाब मौका होगा। 

अभी तक T20I में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। 64 T20I मैचों में ऋषभ ने 23 की औसत से कुल 970 रन बनाए हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट में कौन आएगा नजर

publive-image

स्पिन डिपार्टमेंट की कमान युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के पास रहेगी। टी20 वर्ल्ड कप में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद क्रिकेट के जानकारों और फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल भी खड़े किए थे। अब इस दौरे पर चहल को प्लेइंग-11 में खेलते देखा जा सकता है। 

सुंदर की बात करें तो अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में उनका अंतिम एकादश में खेलना पक्का है। वाशिंगटन ने अभी तक 31 T20I मैचों में 47 रन बनाए हैं और 25 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 'टी20 वर्ल्ड कप की निराशा है, लेकिन...', सेमीफाइनल में मिली करारी हार पर अब छलका Hardik Pandya का दर्द

पेस अटैक 

publive-image

पहले मैच की प्लेइंग-11 में बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग तय है, जबकि तीसरे पेसर के तौर पर मोहम्मद सिराज या उमरान मलिक को देखा जा सकता है। 

सेमीफाइनल को छोड़ दिया जाए तो विश्व कप में भुवी और अर्शदीप का प्रदर्शन शानदार रहा था। वहीं उमरान की बात करें तो उनकी गति न्यूजीलैंड की कंडिशन में भारतीय टीम के बहुत काम आ सकती है। उमरान ने अभी तक 3 T20I मुकाबलों में दो विकेट लिए हैं, जबकि सिराज 6 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित-XI 

publive-image

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू, जानें किसका पलड़ा है भारी

Latest Stories