IND vs NZ Live Streaming: हॉटस्टार या सोनी लिव नहीं यहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मुकाबले

टी20 विश्वकप के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ Live Streaming: हॉटस्टार या सोनी लिव नहीं यहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मुकाबले

IND vs NZ Live Streaming, India vs New Zealand: टी20 विश्वकप के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 11:30 बजे होगा।

टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या को यंगिस्तान की कमान सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि फैंस टी20 और और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।

publive-image

हॉटस्टार पर नहीं होगी स्ट्रीमिंग

न्यूजीलैंड दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग ना तो हॉटस्टार पर होगी ना ही सोनी लिव पर, ऐसे में फैस को इस बार नई जगह मैच देखने होंगे। भारत में न्यूजीलैंड दौरे का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर अमेजन प्राइम वीडियो है। ऐसे में सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो एप पर होगी। सब्सक्रिप्शन के साथ फैंस क्रिकेट का लाइव आनंद ले सकते हैं। बता दें कि सीरीज के लिए कोई भी प्राइवेट ब्रॉडकास्टर नहीं है। हालांकि डीडी स्पोर्ट्स पर सीरीज का प्रसारण किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में इस पूरे दौरे का लुत्फ उठा सकते हैं।

साथ ही Sports Yaari वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी इस सीरीज और अन्य स्पोर्ट्स से जुड़ी पल-पल की खबर आपकों सबसे पहले मिलेंगी।

publive-image

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
  • न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • भारत की टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
  • न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Head To Head: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू, जानें किसका पलड़ा है भारी

Latest Stories