IND vs AUS: इंदौर में 1 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, कपिल देव के एलीट क्लब में हुए शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच के पहले दिन स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेने के साथ ही सर जड्डू ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs AUS: इंदौर में 1 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, कपिल देव के एलीट क्लब में हुए शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच के पहले दिन स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेने के साथ ही सर जड्डू ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। 

हेड (9) को जडेजा ने LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को आउट करने के साथ ही सर जडेजा का नाम एक बहुत ही स्पेशल क्लब में भी जुड़ गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पक्की, होल्कर स्टेडियम में 100% है जीत का रिकॉर्ड

कपिल के एलीट क्लब में बनाई जगह

दरअसल, रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे और विश्व के 11वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000+ रन बनाने के अलावा 500 विकेट भी चटकाए हो। जडेजा से पहले यह बड़ा रिकॉर्ड बतौर भारतीय पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के नाम पर दर्ज था। 

कपिल ने भारत के लिए खेले 356 इंटरनेशनल मैचों में 27.53 की औसत से 9031 रन बनाए और गेंद से भी 687 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं जडेजा अब तक खेले 298 मुकाबलों में 5527 रन बनाने के साथ-साथ 500 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

इंटरनेशनल मैचों में 5000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • कपिल देव (भारत)
  • इमरान खान (पाकिस्तान)
  • इयान बॉथम (इंग्लैंड)
  • वसीम अकरम (पाकिस्तान)
  • शॉन पोलाक (साउथ अफ्रीका)
  • चमिंडा वास (श्रीलंका)
  • डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
  • जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) 
  • शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  • रवींद्र जडेजा* (भारत)

publive-image

कमाल की फॉर्म में हैं जडेजा 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा अब तक बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो शुरुआती मुकाबलों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। नागपुर टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर ने दोनों पारियों में 5 विकेट लेने के अलावा पहली पारी में 185 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी भी खेली थी।

वहीं दिल्ली टेस्ट में अनुभवी खिलाड़ी ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में केवल 42 रन देकर 7 विकेट झटके थे। बल्ले से भी उन्होंने 26 रन का योगदान दिया था। ये दोनों मुकाबले भारत ने बड़े अंतर से जीते। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

मैच का हाल

बात अगर इंदौर टेस्ट की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में सिर्फ 109 रन बनाए। मेजबान टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी तक न खेल सका। पूर्व कप्तान विराट कोहली (22) टॉप स्कोरर रहे। जबकि शुभमन गिल (21) और विकेटकीपर केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हुए।

रवींद्र जडेजा के बल्ले से 9 गेंदों पर 4 रन देखने को मिले। कंगारुओं की ओर से अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट अपनी झोली में डाले।

Latest Stories