IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अब तक ये भारत दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम शुरुआती दोनों टेस्ट मैच हार चुकी है और अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अब तक ये भारत दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम शुरुआती दोनों टेस्ट मैच हार चुकी है और अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। 

वार्नर कोहनी में फ्रैक्चर के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। चोट से रिकवर होने के लिए वह जल्दी सिडनी रवाना होंगे। हालांकि मार्च के अंत में 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए उनके भारत लौटने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर

सिराज की गेंद पर हुए थे चोटिल

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की एक गेंद उनकी कोहनी पर लगी, जिसके बाद वह मैदान पर काफी अस्वस्थ भी नजर आए। गेंद लगने के बाद वॉर्नर को बायीं कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। दो ओवर के बाद सिराज की एक तेज बाउंसर उनके हेलमेट पर भी लगी, जिसके बाद पहले दिन वह फील्डिंग करने नहीं आए और मैच के दूसरे दिन पूरे मुकाबले से ही बाहर हो गए।

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्नर तीसरा टेस्ट खेलने की कोशिश में थे और भारत में रहकर ही रिकवर करना चाहते थे, लेकिन कुछ टेस्ट और बढ़ते दर्द को देखते हुए उनको पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर कर दिया गया। बीते दिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के चलते बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। 

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने खुलासा किया कि हेजलवुड एकिलीस की शिकायत से अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखने के लिए स्वदेश जा रहे हैं। हेजलवुड हाल के सप्ताहों में ट्रेनिंग के दौरान अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं, लेकिन चोट से उबर नहीं पाए हैं और सिडनी में घर पर अपनी रिकवरी जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि तेज गेंदबाज के शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद नहीं है।

publive-image

कमिंस भी लौटे ऑस्ट्रेलिया

कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से दिल्ली टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद स्वदेश चले गए। हालांकि उनके तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौटने की संभावना हैं। तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सभी के बीच कंगारू टीम के लिए एक अच्छी खबर ये है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडक कैमरून ग्रीन इंदौर टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul को लगा बड़ा झटका

Latest Stories