IND vs SL: तिरुवनंतपुरम नहीं गए राहुल द्रविड़, अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ; तीसरा वनडे बगैर कोच के खेलेगा भारत!

गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SL: तिरुवनंतपुरम नहीं गए राहुल द्रविड़, अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ; तीसरा वनडे बगैर कोच के खेलेगा भारत!

गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तबीयत खराब हो गई है। 

ये भी पढ़ें- मैच के दौरान अपना ही रिकॉर्ड देख शर्मा गए Rahul Dravid, रिएक्शन देख आप फिर हो जाएंगे 'द वॉल' के फैन

द्रविड़ की बिगड़ी तबीयत 

राहुल द्रविड़ की तबीयत अचानक से खराब हो गई और इसलिए वह कोलकाता से सीधे अपने घर बैंगलोर रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द्रविड़ टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल द्रविड़ को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई है। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता वनडे मैच से पहले भी भारतीय हेड कोच को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। हालांकि मैच के दौरान वह टीम के साथ रहे और ड्रेसिंग रूम में भी नजर आए।

रिपोर्ट्स की मानी जाए तो द्रविड़ हेल्थ चेकअप के लिए बैंगलोर रवाना हो गए हैं और तीसरे मुकाबले के दौरान टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे।

publive-image

18 से न्यूजीलैंड सीरीज

सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला अब सिर्फ औपचारिक तौर पर खेला जाएगा। हालांकि इस सीरीज के तुरंत बाद 18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। 

अगर द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) हेड वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में देखा जा सकता है। भारत दौरे पर कीवी टीम वनडे सीरीज के अलावा 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 18 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा वनडे: 21 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 24 जनवरी, इंदौर
  • पहला टी20: 27 जनवरी, रांची
  • दूसरा टी20: 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20: 1 फरवरी, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें : Team India ने न्यूजीलैंड से वापस ली अंक तालिका में नंबर-1 की जगह, पाकिस्तान टॉप-2 से हुआ बाहर

Latest Stories