पूर्व कोच अनिल कुंबले भारत की टी20 टीम में ऐसे बल्लेबाज चाहते हैं जो..

टीम इंडिया की मिशन वर्ल्ड कप का सपना एक और साल अधूरा रह गया। इस बार भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार कर खाली हाथ घर वापस आना पड़ा है। जिसके बाद जितनी मुहं उतनी बातें हो रही है। हर कोई टीम इंडिया को अपनी-अपनी तरफ से सुझाव दे रहा है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
पूर्व कोच अनिल कुंबले भारत की टी20 टीम में ऐसे बल्लेबाज चाहते हैं जो..

टीम इंडिया की मिशन वर्ल्ड कप का सपना एक और साल अधूरा रह गया। इस बार भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार कर खाली हाथ घर वापस आना पड़ा है। जिसके बाद जितनी मुहं उतनी बातें हो रही है। हर कोई टीम इंडिया को अपनी-अपनी तरफ से सुझाव दे रहा है।

अब टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने चयनकर्ताओं को एक सुझाव देते हुए बल्लेबाजी सीक्वेंस पर ही सवाल उठा दिया है। आपको बता दें, भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल को एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं दिया था।

यह भी पढ़ें : वसीम अकरम ने राहुल द्रविड के बयान पर कसा तंज, कहा कि IPL के बाद कितने World Cup जीत लिए

भारतीय टीम में गेंदबाजी करने वाले हो ज्यादा बल्लेबाज - कुंबले

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और कप्तान रहें अनिल कुंबले ने अपने दिए ताजा बयान में बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को सलाह देते हए कहा, "टीम में जरूरत है अच्छे बल्लेबाज की, साथ ही भारतीय क्रिकेट में आपको टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए ऐसे बल्लेबाज की ज्यादा जरूरत है जो गेंदबाजी भी करते हो।"

आपको बता दें, अनिल कुंबले भारतीय टीम के 24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक कोच भी रहे हैं। कुंबले भारत के लिए कप्तानी भी कर चुके है। इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 वनडे में 337 विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व पाक कैप्टन का बयान वायरल, बोले- भारत को गांगुली-धोनी जैसे लीडर की जरूरत

टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय स्क्वाड में थे 4 ऐसे बल्लेबाज जो करते हैं शानदार गेंदबाजी

publive-image

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय स्क्वाड में चार ऐसे बल्लेबाज भी थे, जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि भारतीय टीम ने इनमे से हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल भी किया था लेकिन ये अपना ऑल राउंड खेल दिखाने में नाकाम ही रहे हैं।

तो वहीं दीपक हुड्डा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें इन दोनों कार्यों में महारत हासिल है, लेकिन इन्हें एक भी मैच खेलना नसीब नहीं हुआ। वैसे और भी कई ऐसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में है जो अपने ऑल-राउंड खेल से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब इस पर जरूरत है भारतीय चयनकर्ताओं को ध्यान देने की।

Latest Stories