अपने 100वें टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, सचिन और ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें शतक को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। इसी के साथ ही उनके शतकों का सूखा 3 साल बाद समाप्त हो गया। अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले डेविड वॉर्नर दोहरा शतक मारते ही इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए। उनकी नसों में खिंचाव आ गया था। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है।

author-image
By puneet sharma
New Update
अपने 100वें टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, सचिन और ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें शतक को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। इसी के साथ ही उनके शतकों का सूखा 3 साल बाद समाप्त हो गया। अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले डेविड वॉर्नर दोहरा शतक मारते ही इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए। उनकी नसों में खिंचाव आ गया था। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुँच गया है। 

पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे वॉर्नर ने अपने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, जो ये कह रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट में उनके दिन पूरे हो गए हैं, इसलिए अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। अगर वो संन्यास न लें तो बोर्ड को उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।  

ये भी पढ़ें : IPL 2023: बीसीसीआई के पास नहीं है पर्याप्त विंडो!, क्या आईपीएल में होगी 14 दिन की कटौती

रिकॉर्डों से भरी रही वॉर्नर की ये लाजवाब पारी 

publive-image

दिग्गज ओपनर वॉर्नर की ये पारी रिकोड़तोड़ रही। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले  10वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस कारनामे को उनसे पहले सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने ही अंजाम दिया था। ऑस्ट्रेलिया के ऐसा करने वाले वो दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

यही नहीं वो ऐसा करने वाले मात्र दूसरे ओपनर हैं। उनसे पहले जो रूट ने ये करिश्मा किया था। इसके अलावा अपने 100वें टेस्ट और अपने 100वें वनडे में शतक मारने वाले वो मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने ये कारनामा किया था। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8000 रन भी पूरे किए। वो ऐसा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।  

अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने कई और उपलब्धियां भी अपने नाम कर लीं। उनकी इस पारी की अन्य उपलब्धियां इस तरह हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 : 'मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा...', IPL ऑक्शन में ना खरीदे जाने पर छलका भारतीय गेंदबाज का दर्द

ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू सीरीज में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आना -

publive-image

अपनी सरजमीं पर शतक लगाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्होंने महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि प्राप्त की।   

ऐसा करने वाले टॉप 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज  -

1. रिकी पॉन्टिंग - 23 शतक 
2. मैथ्यू हैडन - 21 शतक 
3. डेविड वॉर्नर - 19 शतक 
4. सर डॉन ब्रेडमैन - 18 शतक 
5. माइकल क्लार्क - 17 शतक 

ओपनर के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर की बराबरी करना 

publive-image

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर शतक लगाने के मामले में वो अब महान सचिन की बराबरी करते हुए टॉप पर पहुँच गए हैं। और उनके पास अब तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का अवसर है। 

ऐसा करने वाले टॉप 3 ओपनर बल्लेबाज  -  

1. डेविड वॉर्नर - 45* शतक 
2. सचिन तेंदुलकर - 45 शतक 
3. क्रिस गेल - 42 शतक 

ये भी पढ़ें : 'स्कैम से सावधान रहें, मेरी पत्नी मुजना...', शादी के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हारिस रऊफ का ट्वीट

मौजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में नंबर 2 पर आना 

publive-image

इस समय खेल रहे खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में अब वो जो रूट को पछाड़ कर नंबर 2 पर आ गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ 72 इंटरनेशनल शतकों के साथ विराट कोहली हैं। 

मौजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज  

1. विराट कोहली - 72 शतक 
2. डेविड वॉर्नर - 45 शतक 
3. जो रूट - 44 शतक 
4. स्टीव स्मिथ - 41 शतक 
5. रोहित शर्मा - 41 शतक 

ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल 

publive-image

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर की इस पारी की बदौलत बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। दिन की समाप्ति तक उसने 3 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं। खेल की समाप्ति पर ट्रेविस हेड 48 रनों पर और एलेक्स कैरी 9 रनों पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की इनिंग की सबसे बड़ी हाईलाइट्स डेविड वॉर्नर का लगभग 3 साल बाद लगाया गया शतक रही। वॉर्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

ओपनर वॉर्नर ने ये रन मात्र 254 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए। लबुशाने 14 रन और स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन भी 6 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने 3 विकेट लिए। 

Latest Stories