वेस्टइंडीज ने स्टार खिलाड़ी हेटमायर को दिखाया बाहर का रास्ता, अब ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

वेस्टइंडीज ने अपने स्टार खिलाड़ी शिमरन हेटमायर को अपनी टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया है। हेटमायर के टीम से बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना नहीं, बल्कि उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया है। जब दो बार मौका दिए जाने के बाद भी वो विश्व कप में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए, तो वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब बोर्ड ने उनकी जगह शमराह ब्रुक्स को सक्वाड में शामिल किया है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
वेस्टइंडीज ने स्टार खिलाड़ी हेटमायर को दिखाया बाहर का रास्ता, अब ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

वेस्टइंडीज ने अपने स्टार खिलाड़ी शिमरन हेटमायर को अपनी टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया है। हेटमायर के टीम से बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना नहीं, बल्कि उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया है। जब दो बार मौका दिए जाने के बाद भी वो विश्व कप में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए, तो वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब बोर्ड ने उनकी जगह शमराह ब्रुक्स को सक्वाड में शामिल किया है। 

इस घटना पर क्या कहा वेस्टइंडीज बोर्ड 

publive-image

वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा कि "सीडब्ल्यूआई सिलेक्शन पैनल ने शिमरन हेटमायर को अपने टी-20 सक्वाड से हटाने का निर्णय किया है।" इसका कारण बताते हुए उन्होंने आगे बताया कि "पिछली बार उन्हें 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था, लेकिन हेटमायर ने अनुरोध किया कि पारिवारिक कारणों से वो इस दिन रवाना नहीं हो पाएंगे, इसलिए इस डेट को आगे बढ़ा दिया जाए। उनके अनुरोध को मानते हुए उनका प्रोग्राम रीशेड्यूल किया गया, फिर नई डेट के अनुसार उन्हें 3 अक्टूबर को रवाना होना था। 

बोर्ड की ओर से उन्हें सूचित कर दिया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए उनके पास ये अंतिम मौका है। अगर वो इस दिन नहीं गए तो फिर उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। लेकिन फिर भी निर्धारित समय पर वो फ्लाइट लेने नहीं गए, इसलिए सीडब्ल्यूआई पैनल ने शिमरन हेटमायर को टीम से बाहर करने का निर्णय किया है। और अब शिमरन हेटमायर की जगह शमराह ब्रुक्स टीम का हिस्सा होंगे।" 

क्या है वेस्टइंडीज क्रिकेट के खराब प्रदर्शन की वजह 

publive-image

एक समय की निर्विवाद वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज के क्रिकेट की हालत इन दिनों नाजुक है। इसके पीछे की वजह अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं बल्कि उनके टीम के प्रति समर्पण में कमी है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में अनुशासन की कमी साफ देखी जा सकती है, इस कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। 

इसके अलावा उनके क्रिकेट के पतन का दूसरा कारण ये है कि उसके कई बड़े खिलाड़ी विदेशी लीगों में खेलने के ज्यादा इच्छुक हैं, उनकी वेस्टइंडीज की टीम की ओर से खेलने में कोई रुचि नहीं दिखाई देती। यही वो कारण हैं कि दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज का क्रिकेट इन दिनों रसातल पर दिखाई दे रहा है।

अब वेस्‍टइंडीज का टी-20 वर्ल्‍ड कप का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है -

publive-image

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक करिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काईल मायर्स, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ, रेमन रीफर, शमराह ब्रुक्स। 

Latest Stories