IND vs BAN Head To Head: बांग्लादेश के खिलाफ 91 है टीम इंडिया का जीत प्रतिशत, पिछले 3 साल से अजेय है भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN Head To Head: बांग्लादेश के खिलाफ 91 है टीम इंडिया का जीत प्रतिशत, पिछले 3 साल से अजेय है भारत

T20 World Cup 2022, IND vs BAN, India vs Bangladesh, IND vs BAN Head To Head: टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। एडिलेड ओवल, एडिलेड में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। इस मैच में अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश की मात देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती है। दोनों टीमों के बीच अगर अब तक हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। 

इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं, वहीं 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैन इन ब्लू का जीत प्रतिशत 90.9 है। बांग्लादेश ने पहली और आखिरी बार 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेले गए टी20 में भारत को 7 विकेट से हराया था। हालांकि इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। 

publive-image

कुछ रिकॉर्ड पर नजर

  • बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 41.09 की औसत और 144.40 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। 
  • रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 14 मार्च 2008 को कोलंबो में 61 बॉल पर 89 रन की पारी खेली थी।
  • रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 अर्धशतक लगाए हैं। 
  • टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 180/5 है। 

publive-image

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना के फैंस के लिए अच्छी खबर, इस लीग से मैदान पर वापसी कर रहे हैं Mr. IPL

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम! कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11

Latest Stories