इंग्लैंड के रीस टॉपली चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

वर्ल्ड कप 2022 की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले एक और झटका लगा है, उसके तेज गेंदबाज रीस टॉपली अपनी चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में फील्डिंग करते समय उनके टखने में चोट लग गई थी।  अब ये पता चला है कि उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर है

author-image
By puneet sharma
इंग्लैंड के रीस टॉपली चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
New Update

वर्ल्ड कप 2022 की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले एक और झटका लगा है, उसके तेज गेंदबाज रीस टॉपली अपनी चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में फील्डिंग करते समय उनके टखने में चोट लग गई थी। 

अब ये पता चला है कि उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर है कि अब वो इस विश्व कप में भाग नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड ने उनके विकल्प की घोषणा कर दी है, रिजर्व प्लेयर टायमल मिल्स इस विश्व कप में उनकी जगह लेंगे। इससे पहले उनके दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेरिस्टो भी चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। 

क्या महत्व है रीस टॉपली का इंग्लैंड की टीम में 

publive-image

रीस टॉपली पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य हैं। वो इंग्लैंड की गेंदबाजी की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनके नहीं होने से इंग्लैंड को नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि इंग्लैंड की कई जीतों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। विशेष रूप से भारत के खिलाफ हुई सीरीज में खेले गए अंतिम वनडे मैच में उन्होंने 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

इस मैच में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेन्द्र चहल को अपने जाल में फंसा कर पैवेलियन वापस भेजा था। और उन्होंने इंग्लैंड को ये मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  

इंग्लैंड की अब सक्वाड इस प्रकार हो गई है -

publive-image

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

अब दो खिलाड़ी रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ होंगे, वो हैं लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन। 

#ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #Reece Topley #Pakistan vs England #टी-20-विश्व-कप-2022 #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe