T20 World Cup 2022 - विश्व कप के दावेदार (पार्ट 2) - इंग्लैंड

वर्ल्ड कप की काउंट डाउन शुरू हो चुकी है, इसके क्वालिफ़ाइंग मैच बस शुरू होने ही वाले हैं। इस बार वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। यूं तो इस बार विश्व कप की ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी कई टीमें दावेदार हैं, लेकिन इस बार विश्व कप के बड़े दावेदारों में उनके साथ-साथ इंग्लैंड का नाम भी शुमार है। वन डे वर्ल्ड कप की विश्व विजेता इंग्लैंड को इस बार विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
T20 World Cup 2022 - विश्व कप के दावेदार (पार्ट 2) - इंग्लैंड

वर्ल्ड कप की काउंट डाउन शुरू हो चुकी है, इसके क्वालिफ़ाइंग मैच बस शुरू होने ही वाले हैं। इस बार वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। यूं तो इस बार विश्व कप की ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी कई टीमें दावेदार हैं, लेकिन इस बार विश्व कप के बड़े दावेदारों में उनके साथ-साथ इंग्लैंड का नाम भी शुमार है। वन डे वर्ल्ड कप की विश्व विजेता इंग्लैंड को इस बार विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। 

क्या है इंग्लैंड का मजबूत पक्ष और क्या हैं कमजोरियाँ 

publive-image

पिछले दिनों उसने बिना अपनी पूरी टीम उतारे ही पाकिस्तान को उसी के घर में सात टी-20 मैचों की सीरीज में 4-3 से हराया था, और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में भी वो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वो मात दे चुकी है। इस समय इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित लग रही है, और तीनों विभागों में उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसके नए खिलाड़ी भी टीम के अच्छे प्रदर्शन में अपना योगदान दे रहे हैं। 

उसकी बैंच स्ट्रेंथ भी मजबूत नजर आ रही है। उसके बड़े खिलाड़ी जॉनी बेरिस्टो और जोफ्रा आर्चर इस बार इंजरी के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी टीम काफी मजबूत लग रही है। अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो उसके पास अनुभवी कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान और बेन स्टोक्स के साथ-साथ युवा हैरी ब्रूक और फिल साल्ट जैसे बल्लेबाज भी हैं। 

ऑल राउंडर के तौर पर उसके पास मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। अगर बात उसकी गेंदबाजी की करें, तो तेज गेंदबाजी में उसकी बागडोर रीस टॉपली, मार्क वुड, डेविड विली, क्रिस वोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स के हाथों में रहेगी, तो वहीं स्पिन की कमान आदिल रशीद, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन के कंधों पर रहेगी। 

इंग्लैंड का माइनस प्वाइंट उसका पिछले साल का खराब रिकॉर्ड है, इंग्लैंड से एक साल के अंदर कई सारी सीरीज गवाईं हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी गई सीरीज भी शामिल हैं। अगर इंग्लैंड अपनी ताकत के अनुरूप खेला तो इस बार फिर से चैम्पियन बन सकता है। 

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड इस प्रकार है -

publive-image

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

तीन रिज़र्व खिलाड़ी - लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टायमल मिल्स

Latest Stories