IND vs AUS: भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) चोटिल हो गए हैं। हैंड्सकॉम्ब के कूल्हे में चोट लग गई है, जिसके चलते उनका भारत दौरे पर आना काफी मुश्किल हो गया है। 

author-image
By Akhil Gupta
IND vs AUS: भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
New Update

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) चोटिल हो गए हैं। हैंड्सकॉम्ब के कूल्हे में चोट लग गई है, जिसके चलते उनका भारत दौरे पर आना काफी मुश्किल हो गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को विक्टोरिया में क्लब क्रिकेट के एक मैच के दौरान पुल शॉट खेलते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब को चोट लग गई। चोटिल होने के तुरंत बाद उन्होंने एक और पुल शॉट लगाने का प्रयास किया और फिर 3 गेंदों के बाद बीच मैदान पर दर्द से कहराते हुए नजर आए।   

Cricket.com.au की खबर के अनुसार, ''स्कैन में पुष्टि हुई है कि उन्हें दाएं कूल्हे के टिशू को नुकसान पहुंचा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अधिकारियों को उम्मीद है कि वह इस महीने के आखिर में भारत दौरे के लिए कंगारू टीम के साथ रवाना होने तक फिट हो जाएंगे।'' 

ये भी पढ़ेंTeam India ने न्यूजीलैंड से वापस ली अंक तालिका में नंबर-1 की जगह, पाकिस्तान टॉप-2 से हुआ बाहर

स्टार्क पहले से चोटिल 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी परेशान है। पहले ही टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान स्टार्क की उंगली में चोट लग गई थी। 

वह 17 फरवरी से दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से कंगारू टीम से जुड़ेंगे। स्टार्क के अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी उंगली की चोट से परेशान हैं।

publive-image

हैंड्सकॉम्ब पहले भी आए हैं भारत 

31 वर्षीय पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। अभी तक खेले 16 टेस्ट मैचों में उन्होंने 39 की औसत से कुल 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले। 

2016-17 में जब कंगारू टीम स्टीव स्मिथ की अगुआई में भारत दौरे पर आई थी, तब पीटर भी उस टीम का हिस्सा थे। उस सीरीज के 4 मैचों में दाएं हाथ के बैटर ने 28.29 की औसत से 198 रन बनाए थे। 8 पारियों में उनके बल्ले से एक फिफ्टी देखने को मिली थी।

BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

publive-image

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- मैच के दौरान अपना ही रिकॉर्ड देख शर्मा गए Rahul Dravid, रिएक्शन देख आप फिर हो जाएंगे 'द वॉल' के फैन

#Test Cricket #Cricket Australia #Mitchell Starc #World Test Championship #Australia #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe