IND vs NZ: मिशन न्यूजीलैंड के लिए तैयार है भारत; जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

टी20 सीरीज में फतेह के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: मिशन न्यूजीलैंड के लिए तैयार है भारत; जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

IND vs NZ Head To Head, IND vs NZ Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फतेह के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को एकदिवसीय सीरीज में पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

शानदार फॉर्म में चल रही रोहित एंड कंपनी को इस सीरीज के लिए भी जीत का फेवरेट माना जा रहा है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना भारत दौरे पर आई है। टीम को अगर कुछ कमाल दिखाना है, तो युवा खिलाड़ियों को अपना दम दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में जीत का चौका लगाएगी टीम इंडिया, इस मैदान पर 50% है विनिंग रिकॉर्ड

publive-image

नवंबर में ही हुआ था आमना-सामना

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया कीवी दौरे पर गई थी। नवंबर में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुआई में भारत को 1-0 से हराया था। दो मैच बारिश के चलते पूरे नहीं हो सके थे। उस सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी।

हेड टू हेड

  • कुल मैच: 113 मैच
  • भारत जीता: 55 मैच
  • न्यूजीलैंड जीता: 50 मैच
  • टाई: 1 मैच
  • बेनतीजा: 7 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी; रोहित-कोहली को आराम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कितने बजे खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं मोबाइल में लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। 

इसके अलावा इन मैचों की पल-पल की जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल 'Sports Yaariऔर हमारी वेवसाइट sportsyaari.com पर भी उपलब्ध रहेगी। 

publive-image

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें- 'हमारा संजू किधर है....' फैन के सवाल का Suryakumar Yadav ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

Latest Stories