/sportsyaari/media/post_banners/xfLjjlxy3N02KKpWGTdh.png)
मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस हाई वोल्टेज मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद बाकी काम भारतीय तेज गेंदबाज की लहराती बॉल और शॉर्ट बॉल ने कर दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : IND Vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रन का टारगेट, अर्शदीप और हार्दिक ने चटकाए 3-3 विकेट
पावरप्ले में अर्शदीप ने मचाई धूम
भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच और पारी के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार का महज 1 रन देना, जिसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बॉल थमाते हैं अर्शदीप सिंह के हाथों में और क्या ड्रीम शुरुआत किया है अर्शदीप सिंह ने अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच का।
इस पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को LBW आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका अभी दिया ही था, कि फिर इस पारी के चौथे ओवर और अपने दूसरे ओवर में आए अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर अपनी घातक और सुझबुझ भरी गेंदबाजी के बदौलत चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों बाउंड्री लाइन पर मोहम्मद रिजवान को भी कैच आउट करा कर भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया. रिजवान ने 12 बॉल पर महज 4 बनाए।
इसके बाद एक बार फिर अर्शदीप सिंह जब मैच के 17वें ओवर में आए तब यहां एक बार फिर से उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ अली को 2 रन पर आउट कर दिया, आसिफ ने 3 गेंदों का सामना किया था।
यह भी पढ़ें : IND Vs PAK: राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, नम आंखों में आए नजर- VIDEO
सोशल मीडिया पर खूब हो रही अर्शदीप सिंह की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये सरदार है असरदार
Pakistan seeing Arshdeep Singh.
Yeh Sardar hai Asardar. #IndvsPak pic.twitter.com/pCBY8EoRLK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2022
एक यूजर ने इमेज पर लिखते हुए पूछा, पिछली बार क्या बोला था, एंटी नेशनल?
Arshdeep Singh right now#IndvsSA #arshdeepsingh #india pic.twitter.com/ZHGzOUK24W
— abhishek singh (@ABHISHEK_O0O) October 23, 2022
एक यूजर ने तो अर्शदीप को पाकिस्तान का अन-ऑफिसियल फादर तक बता डाला
Unofficial father of #Pakistan#INDvPAK #arshdeepsingh pic.twitter.com/aCEEhnm4Aa
— RSY & VK (@vkrsy143) October 23, 2022
एक यूजर ने लिखा व्यक्तिगत दुश्मनी है बदला तो हम लेंगे ही
#arshdeepsingh today whilst bowling against Pakistan#T20WorldCup | #INDvsPAK pic.twitter.com/AUCaW8dZyy
— One Tip One Hand🌍😎 (@VVMparody) October 23, 2022
एक यूजर ने लिखा वे इसे पाकिस्तानी बता रहे थे एशिया कप में गलती से एक कैच छुट जाने पर
they called him pakistani after he dropped a catch in asia cup against pakistan. And today he got both the best batsmen of pakistan by his brillant seam and swing. Arshdeep singh 🦁 #arshdeepsingh #INDvPAK pic.twitter.com/h10Gqd7NtC
— Akshat (@AkshatOM10) October 23, 2022