टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले से पहले जानिए आईसीसी द्वारा जारी ताजा टीम और प्लेयर रैंकिंग

इधर टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो चुका है, जिसके क्वालीफ़ायर मैच खेले जा रहे हैं तो वहीं 22 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड शुरू होने वाले हैं. उससे पहले आज 19 अक्टूबर को आईसीसी की जारी ताजा टीम और प्लेयर रैंकिंग में ऑल राउंडर सेक्शन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले से पहले जानिए आईसीसी द्वारा जारी ताजा टीम और प्लेयर रैंकिंग

इधर टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो चुका है, जिसके क्वालीफ़ायर मैच खेले जा रहे हैं तो वहीं 22 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड शुरू होने वाले हैं। उससे पहले आज 19 अक्टूबर को आईसीसी की जारी ताजा टीम और प्लेयर रैंकिंग में ऑल राउंडर सेक्शन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

इस ताजा रैंकिंग में टीम की बात करें तो भारत के लिए तो अच्छी खबर है लेकिन प्लेयर रैंकिंग में गेंदबाजी और ऑल राउंडर सेक्शन में टॉप-5 में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, अश्विन-हर्षल बाहर

आईसीसी की जारी ताजा टीम रैंकिंग

publive-image

आईसीसी ने आज अपनी ताजा टीम रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम पहले, इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है।

1. भारत - मैच - 55, रेटिंग - 268

2. इंग्लैंड - मैच 42, रेटिंग - 263

3. पाकिस्तान - मैच 48, रेटिंग - 259

आईसीसी की जारी ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग

publive-image

आईसीसी ने आज अपनी ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की है, जिसमें मोहम्मद रिजवान पहले, सूर्यकुमार यादव दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर है।

1. मोहम्मद रिजवान (पाक), रेटिंग - 861

2. सूर्यकुमार यादव (भारत), रेटिंग - 838

3. बाबर आजम (पाक), रेटिंग - 808

ये भी पढ़ें- 'द रॉक' पर भी चढ़ा IND Vs PAK मैच का बुखार, हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले WWE दिग्गज का वीडियो वायरल

आईसीसी की जारी ताजा गेंदबाजी रैंकिंग

publive-image

आईसीसी ने आज अपनी ताजा गेंदबाजी रैंकिंग जारी की है, जिसमें जॉस हेजलवुड पहले, राशिद खान दूसरे और वानिन्दु हसरंगा तीसरे स्थान पर है।

1. जॉस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), रेटिंग - 705

2. राशिद खान (अफगानिस्तान), रेटिंग - 696

3. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), रेटिंग - 692

आईसीसी की जारी ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग

publive-image

आईसीसी ने आज अपनी ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की है, जिसमें शाकिब अल हसन पहले, मोहम्मद नबी दूसरे और मोईन अली तीसरे स्थान पर है।

1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), रेटिंग - 266

2. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), रेटिंग - 246

3. मोईन अली (इंग्लैंड), रेटिंग - 188

Latest Stories