AUS vs SL: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 का टारगेट, आखिरी 2 ओवर में बने 31 रन

Australia vs Sri Lanka, T20 World Cup 2022, T20 World Cup, Pathum Nissanka, Charith Asalanka, Josh Hazlewood, Glenn Maxwell, ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, टी20 विश्व कप 2022, टी20 विश्व कप, पथुम निसानका, चरिथ असलांका, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल

author-image
By admin
New Update
AUS vs SL: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 का टारगेट, आखिरी 2 ओवर में बने 31 रन

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ के मैदान पर एक बहुत ही रोमांचक मैच खेला जा रहा है। जहां एक ओर, कंगारू टीम अपना पहला मैच हारकर आई है, तो वहीं लंका जीतकर आई है। इस मैच की बात करें, तो मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 158 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। आखिरी दो ओवर में श्रीलंका ने 31 रन बनाए।

T20 World Cup 2022: विराट कोहली की आतिशी पारी के बाद जोमेटो ने लिए पाकिस्तान के मजे

श्रीलंका ने दिया 158 का टारगेट

publive-image

श्रीलंका क्रिकेट टीम टॉस हारकर पर्थ में पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी। जहां, टीम को पहला झटका पावर प्ले में लगा, जब सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस सिर्फ 5(6) रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। लेकिन फिर पुथुम निसंका और धनंजय डी सिल्वा के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इस पार्टनरशिप को तोड़ते हुए एश्टन एगर ने धनंजय को 26(23) पर चलता कर दिया। टीम का तीसरा विकेट पुथुम के रूप में गिरा, जो अच्छे दिख रहे थे, लेकिन 40(23) पर रन आउट हो गए।

भानुका राजापक्षे 7(5) फिर कप्तान दासुन शनाका भी सिर्फ 3(5) रन पर विकेट गंवा बैठे। वानिंदु हसरंगा सिर्फ 1 रन बनाकर जोश हेजलवुड के हाथों विकेट गंवा बैठे। वहीं एक छोर संभालकर खेल रहे चरित असलंका ने 25 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 150+ स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी छोर से चरित करुणारत्ने 10(6) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।

पाकिस्तानी दिग्गजों का बड़ा बयान, हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान

इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का टारगेट सेट किया है। यकीनन इसे चेज कर ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट चटकाए।

Latest Stories