आकाश चोपड़ा का दावा, बोले- लिखित में दे सकता हूं, 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में जहां सबकी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप और भारत-पाकिस्तान की मैच पर टिकी हुई है, वहीं इधर दो देशों की बोर्ड आपस में उलझ पड़े हैं। एक तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है। इसी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ कहा है, जिसे अपने इस लेख में हम आपको पूरी विस्तार के साथ बताने वाले हैं।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
आकाश चोपड़ा का दावा, बोले- लिखित में दे सकता हूं, 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में जहां सबकी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप और भारत-पाकिस्तान की मैच पर टिकी हुई है, वहीं इधर दो देशों की बोर्ड आपस में उलझ पड़े हैं। एक तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है। इसी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ कहा है, जिसे अपने इस लेख में हम आपको पूरी विस्तार के साथ बताने वाले हैं।

दो देशों की बोर्ड के बीच चल रहे इस विवाद में धीरे-धीरे कई क्रिकेटर और अब पूर्व क्रिकेटर भी इसमें कूद पड़े हैं। कल ही इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान आया था, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा और क्या कहा है पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने।

लिखित में दे सकता हूं, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा दावा करते हुए कहा है, कि आप चाहे तो मुझसे लिखित में ले सकते हैं, पाकिस्तान की टीम मोटी रकम के लिए भारत दौरे पर जरूर आएगी।

आकाश चोपड़ा - "भारत एसीसी से एक भी रुपया नहीं लेता है एसीसी से सभी टीमों को जो भी फंड मिलता है, भारत वह लेता ही नहीं है। भारत अब तक एशियन क्रिकेट में बड़ा भाई वाला रोल निभाते आ रहा है। कहा गया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, तो मै यह लिखित में दे सकता हूं कि भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान दौरे पर।"

आगे पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "एशिया कप भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा, यह भी आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप भी खेलने भारत दौरे पर आएगा, यह भी आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं"।

ये भी पढ़ें - T20 World Cup: टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार है शादाब खान, मैच से पहले कहा...

एशिया कप में भारत नहीं तो फिर इसे बंद ही कर दीजिए

publive-image

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, "यह सारी चीजें पक्की है, क्योंकि भारत नहीं है तो एशिया कप हो ही नहीं सकता, बंद कर दीजिए फिर इसे। वर्ल्ड कप के मुकाबले एशिया कप बहुत छोटा है, वर्ल्ड कप अगर आपने छोड़ा तो आईसीसी से मिलने वाली मोटी रकम भूलनी पड़ेगी"।

फिर आकाश चोपड़ा कहते हैं, "पाकिस्तान की तरफ से कही गई इन बातों को मै गंभीरता से नहीं लेता हूं, अगर 2023 का एशिया कप होगा तो न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा। यह मानकर चलिए। अगले साल वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होगा, और सभी देश खेलने आएंगे यह भी मानकर ही चलिए।

ये भी पढ़ें - AUS Vs NZ: सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स, हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच- Watch Video

Latest Stories