GT को हराकर RCB कैसे करेगा प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई ?

गुजरात से जीतने के बाद आरसीबी आईपीएल 2024 में अब तक कुल मिलाकर 4 मैच जीती है | लेकिन अब गुजरात टाइटंस को हराकर आरसीबी कैसे कर सकती है प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई,आइए जानते हैं | 

author-image
By Priyanshu navani
New Update
jjj
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

RCB ने GT को 4 विकेट से हराकर , प्लेऑफ के लिए अभी भी अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, और सबसे बड़ी बात ये है कि आरसीबी ने अपने पिछले तीनो  मैच जीती है, और काफी अच्छे मार्जिन से जीती है, जिस वजह से इनकी नेट रन रेट भी काफी सुधर गई है | लेकिन अब गुजरात टाइटंस को हराकर आरसीबी कैसे कर सकती है प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफाई,आइए जानते हैं | 

RCB को जितने हैं अपने सारे मैच

गुजरात से जीतने के बाद आरसीबी आईपीएल 2024 में अब तक कुल मिलाकर 4 मैच जीती है और अब आरसीबी दसवीं पोजीशन से सीधा सातवीं पोजीशन पर आ गयी है | इस वक्त आरसीबी के 8 पॉइंट है, और अब आरसीबी के 3 मैच बचे हैं जहां उन्हें PBKS, DC और CSK का सामना करना है | और आरसीबी को अपने ये तीनो मैच जीतने हैं, जिसके बाद वो 14 प्वाइंट तक पहुंच पाएंगे | साथ ही में उन्हें नेट रन रेट भी और ज्यादा सुधारनी है, इसका साफ साफ मतलब ये है कि आरसीबी को बड़े मार्जिन से जीतना पड़ेगा |

दूसरी टीमों पर होना होगा निर्भर

अगर आरसीबी को प्लेऑफ़ में जाना है तो उन्हें अपने तो सारे मैच जीतने ही होंगे साथ में दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा, जिसके हिसाब से अगर आरसीबी को प्लेऑफ़ में जाना है तो एसआरएच या एलएसजी में से किसी एक टीम को अपने बचे हुए 4 मैचों में से तीन मैच हारने पड़ेंगे | और इसी के साथ पंजाब या राजस्थान में किसी एक टीम को सीएसके को हराना पड़ेगा और  दिल्ली, पंजाब को भी अपने बचे हुए कुछ मैच हारने पड़ेंगे |

ये सब होना मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीं क्योंकि आरसीबी की पूरी टीम अब फॉर्म में आ चुकी है, अब देखते हैं कि क्या आरसीबी 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ़ में पहुंच पायेगी या नहीं ? लेकिन अगर आरसीबी शुरूवात में थोड़ा अच्छा खेल लेती तो शायद आज इनका प्लेऑफ में पहुंचना आसान होता।

 

Read more here : 

SEHWAG ने MI पर साधा निशाना, MI की बल्लेबाज़ी कर्म पर उठाए सवाल...

7 खिलाड़ी जिनको मिल सकती थी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह

RCB vs GT Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

IPL POINTS TABLE: KKR, RR का प्लेऑफ पक्का, अब CSK ऐसे करेगा क्वालीफाई?

Latest Stories