क्यों भारतीय टीम नहीं जीत रही ICC TROPHY :SEHWAG ने बताया

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर 2013 में आखिरी ICC ट्राफी अपने नाम की थी और उसके बाद से भारत आज तक एक भी ICC टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है l पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दृष्टिकोण में निडर होने की आवश्यकता पर जोर दिया l

New Update
WhatsApp Image 2024-05-08 at 16.25.58.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी के अंदर 2013 में आखिरी ICC ट्राफी अपने नाम की थी और उसके बाद से भारत आज तक एक भी ICC टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है l पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने दृष्टिकोण में निडर होने की आवश्यकता पर जोर दिया l

What's the point of selecting Rohit, Kohli?': Ex-India selector's ruthless  rant | Crickit

उन्होंने कहा,"अगर मैं पिछले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को देखूं, जिसमें हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे, तो 11वें से 40वें ओवर के बीच किसी ने भी निडर क्रिकेट नहीं खेला। सहवाग ने कहा, हमने केवल एक या दो चौके लगाए थे।"

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को एक अच्छी गति दी थी और मैक्सवेल ने उनको 47 रन पर आउट कर दिया जिसके बाद भारत वो गति वापिस नहीं पकड़ पायी और 240 पर भारत आल आउट हो गयी l उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया की जब वो खेलते थे तब उन्होंने हर एक मैच को नाकआउट मैच समझ के खेला है और जिसके कारण उस समय भारत ने ज्यादा मुकाबले भी जीते l
"जब मैं टीम का हिस्सा था, 2007-08 से 2011 (वनडे) विश्व कप तक, हम हर मैच को नॉकआउट मैच, विश्व कप सेमीफ़ाइनल के रूप में लेते थे, अगर हम हार जाते तो हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते। इसलिए 2007-08 से 2011 तक हमने कई टूर्नामेंट जीते और विश्व कप के लिए तैयारी की। तो शायद भारतीय टीम ऐसा कर सकती है और हर मैच को ऐसे खेलेगी जैसे कि यह नॉकआउट मैच हो, कि अगर हम हार गए तो बाहर हो जाएंगे। तो मानसिकता बदल जाती है l" 

सेहवाग के मुताबिक ड्रेसिंग रूम की मानसिकता को बदलना चाहिए और भारतीय टीम को बेधड़क और कुछ जोखिम के साथ खेलना चाहिए l जब भारत 240 रन को डिफेंड करने भी आयी तब भी उन्होंने एक अच्छी एप्रोच लगाई जहा उन्होंने 7 ओवर में 43 रन पर 3 आउट कर दिए थे, पर जब ट्रैविस  हेड और मार्नस लाबुशेन ने साझेदारी बनाई तब भारत वो दबाव झेल नहीं पायी और ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा ODI वर्ल्ड कप जीत लिया l

 

Read more here : 

PAKISTAN की टीम पर बड़ी परेशानी स्टार PLAYER को नहीं मिल रहा VISA

T20 WORLD CUP से पहले ROHIT - VIRAT KOHLI को पीछे छोड़ेंगे BABAR AZAM

SANJU SAMSON के बुरे बर्ताव के लिए उनके ऊपर लगा जुर्माना- IPL 2024 RR

SANJU SAMSON के विवादित OUT पर दिग्गजों का बड़ा बयान

Latest Stories