पाकिस्तान क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दो अंतरराष्ट्रीय T20 श्रृंखला खेलनी है। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम तो आयरलैंड पहुंच चुकी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम के एक स्टार खिलाड़ी को वीजा नहीं मिल रहा है।


अब से दो दिन पहले पाकिस्तान की 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड आयरलैंड के सामने होने वाले तीन T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले की श्रृंखला के लिए आयरलैंड के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन इन 18 में से एक खिलाड़ी पीछे पाकिस्तान में वीजा न मिलने के कारण रह गया है। यह खिलाड़ी पाकिस्तान स्टार 30 गेंदबाज मोहम्मद आमिर है। आपको बता दे वीजा न मिलने के कारण मोहम्मद आमिर आयरलैंड के सामने होने वाले पहले दो T20 मुकाबले में से बाहर हो सकते हैं। पाकिस्तान को 10 तारीख को आयरलैंड के सामने पहले T20 मुकाबला खेलना है। जबकि 12 और उसके बाद 14 तारीख को श्रृंखला के बचे हुए बाकी दोनों मुकाबले आयरलैंड के डबलिन शहर में खेले जाने वाले हैं।

ऐसे में मोहम्मद आमिर को वीजा न मिलाना कप्तान बाबर आजम के लिए एक बड़ी परेशानी हो सकती है। उम्मीदें तौर पर यही माना जा रहा है कि आमिर को अब आयरलैंड की सीरीज से आराम दिया जा सकता है। और वह अब पाकिस्तान टीम का हिस्सा 22 तारीख से शुरू होने वाली इंग्लैंड के सामने 4 T20 मुकाबला की श्रृंखला से बनेंगे।

हालांकि ऐसे में पाकिस्तान की टीम को मैदान पर प्लेइंग इलेवन उतारने में कोई भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि पाकिस्तान की 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड में छह तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में हरीश श्रॉफ या अब्बास अफरीदी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।

आपको बता दे मोहम्मद आमिर ने पिछले महीने में ही रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला किया है। साल 2011 में मोहम्मद आमिर को मैच फिक्सिंग के जुर्म में जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा गया था। 2009 में मोहम्मद आमिर नाम पाकिस्तान के लिए t20 विश्व कप भी खेला है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।