GT vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने खेली सबसे बड़ी पारी, लेकिन किसी और को दिया सारा क्रेडिट

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि सभी ने योगदान दिया।

iconPublished: 03 May 2025, 12:21 AM
iconUpdated: 03 May 2025, 12:22 AM

Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 के 51वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 38 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए। जीत के बाद गिल ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिंग को सारा क्रेडिट दिया।

मैच के बाद क्या बोले Shubman Gill?

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "प्लान नहीं किया था (पारी में सिर्फ 22 डॉट बॉल होना)। आइडिया उसी तरह खेलने का था जैसा हम खेल रहे हैं। काली मिट्टी, हमने देखा है कि छक्के मारना आसान नहीं होता है। लेकिन जिस तरह से हमारा टॉप ऑर्डर खेलता है, हम जानते हैं कि कैसे स्कोरबोर्ड को बढ़ाना है।"

टॉप-3 को लेकर बोले Shubman Gill

गिल ने कहा, "हमारी इस बारे में कभी बात नहीं हुई कि टॉप-3 में से किसी को अंत तक रहना है। हम सिर्फ रन बनाने और अपना बेस्ट करने के लिए भूखे हैं।"

फील्डिंग पर बोले Shubman Gill

आगे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "एक टीम के रूप में इस सीजन हमारी फील्डिंग काफी खराब रही है, लेकिन आज शानदार थी। इर कोई योगदान दे रहा है। प्रसिद्ध, इशांत, यहां तक ​​कि कोएट्जी भी- रन डिफेंड करने को आसान बनाते हैं।"

अंपायर के साथ हुई बहस पर गिल ने कहा, "बहुत सारी भावनाएं होती हैं। आप मैदान पर 100 प्रतिशत दे रहे हैं। कभी-कभी आपको भावनाएं दिखानी पड़ती हैं।"

गिल ने खेली शानदार पारी

गौरतलब है कि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन स्कोर किए, जिसकी बदौलत टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 224/6 रन बोर्ड पर लगाए।

Read more:

Follow Us Google News