RR vs CSK: क्या रॉयल्स रोक पाएंगे सुपर किंग्स का विजयी रथ? जाने मैच से जुड़ी हर एक जानकारी

IPL 2023 का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। गुरुवार को टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला जाएगा।

RR vs CSK

RR vs CSK, image twitter

New Update

IPL 2023 का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। प्लेऑफ को लेकर सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। गुरुवार को टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। RR एक के बाद लगातार 2 मैच हार चुकी है, जबकि सीएसके जीत के रथ पर सवार है। टीम लगातार 3 मैच जीत चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद है।

मौजूदा टूर्नामेंट के 17वें मैच में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जहां राजस्थान ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस बार दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

KKR vs CSK 2

चेन्नई ने फिर जीता दिल

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, डेवोन कॉनवे और रऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए मैच दर मैच अपनी छाप छोड़ते आ रहे हैं। टीम के गेंदबाजों के पास अनुभव की कमी है, लेकिन इसके बाद भी युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के सभी को खासा प्रभावित किया है।

राजस्थान को बोलना होगा हल्ला

राजस्थान रॉयल्स पिछले दो मैचों में पटरी से उतर गई है। टीम ने दोनों ही जीते हुए मुकाबले बहुत ही मामूली अंतर से गंवाए। दोनों हार में टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया। सुपर किंग्स के खिलाफ संजू एंड कंपनी को बल्ले से दमदार प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों की बात की जाए तो ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, संदीप शर्मा और युजी चहल लगातार दमदार खेल दिखा रहे हैं।

virat kohli 9

हेड टू हेड

  • कुल मैच: 28
  • CSK जीता: 15
  • RR जीता: 13

हेड टू हेड में दोनों ही टीमों के आंकड़े एक दूसरे के खिलाफ काफी बेहतर है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर राजस्थान और चेन्नई ने कल 7 मैच खेले, जिसमें RR ने 4 और CSK ने 3 में बाजी मारी। 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच गुरुवार, 27 अप्रैल को खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

CSK vs RR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

CSK vs RR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

MS Dhoni 6

पिच और मौसम

जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम पिछला मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला गया था, उस मैच में पिच की स्थिति ने रन बनाना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया था। ऐसा लगता है कि विकेट फिर से धीमा हो सकता है और गेंदबाजों की अहम भूमिका होने की संभावना है। टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए मैच जीतने की संभावना अधिक है।

गुरुवार को जयपुर में बादल छाए रहेंगे। तापमान 34 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन के समय में हल्की बारिश भी हो सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स 

RR ने भले ही अपने पिछले दोनों मुकाबले हारे हो, लेकिन टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव शादय ही नजर आए। हालांकि पिछले मैच में अब्दुल बसिथ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर देखा गया था, शायद चेन्नई के खिलाफ ऐसा न हो। 

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, अब्दुल बसिथ/रियान पराग। 

चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी के सुपर किंग्स लगातार अपने 3 मैच जीत चुके हैं। हम सभी जानते हैं कि धोनी प्लेइंग-11 में बदलाव करना पसंद नहीं करते। टीम में बदलाव की संभावना बहुत कम है।

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

Sanju Samson 2

ये भी पढ़ें: GT vs MI: Arjun Tendulkar ने की गिल को गेंदबाजी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

#MS Dhoni #csk #sanju samson #IPL 2023 #chennai super kings #Rajasthan Royals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe