'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद Ajinkya Rahane ने कहा- ''मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।''

New Update
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane, image ipl/bcci

IPL 2023 में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में रहाणे का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उन्होंने फैंस को फिर से अपना दीवाना बना लिया। अनुभवी बैटर ने केवल 29 गेंदों पर 71 रन का विस्फोटक पारी खेली। 

लगभग 245 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में अजिंक्य ने 6 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए। ईडन गार्डन्स के मैदान पर सिर्फ रहाणे का ही नाम गूंज रहा था। 

ये भी पढ़ें- येलो जर्सी में आग उगल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, WTC Final के लिए जगह लगभग पक्की!

KKR vs CSK 3

सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी

केकेआर के खिलाफ अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पोस्ट मैच सेरेमनी में अपने प्रदर्शन को लेकर स्टार खिलाड़ी ने कहा- 

''बस एक स्पष्ट माइंडसेट है। अगर आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है। हमारी शुरुआत शानदार रही और उसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था।''

उन्होंने आगे कहा- ''मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।''

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

स्ट्राइक रेट 199

मौजूदा सीजन में रहाणे ने अब तक 5 मैचों में 52.25 की शानदार औसत और 199 की धमाकेदार औसत से कुल 209 रन बनाए हैं। इस सीजन के अपने पहले ही मैच में अजिंक्य ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी मात्र 27 गेंदों पर 61 रन बना डाले थे। 

यह स्पष्ट है कि रहाणे खुले दिमाग से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें एमएस धोनी द्वारा स्पष्टता और स्वतंत्रता दी गई है। रहाणे आने वाले मैचों में सीएसके के लिए भी ऐसा ही करना चाहेंगे क्योंकि यह टी20 क्रिकेट में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है। 

Ajinkya Rahane 2

धोनी ने भी की तारीफ 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अजिंक्य रहाणे की खूब तारीफ की। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, 

"हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है, जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है। हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं।"

ये भी पढ़ें- 'वो मुझे विदाई देने की...', संन्यास लेने वाले हैं Dhoni, ईडन गार्डेंस में बना फेयरवेल वाला माहौल

Latest Stories