GT vs MI: संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग

टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला मुंबई और गुजरात (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला जीता था, जबकि मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। 

New Update
GT vs MI

GT vs MI, IMAGE TWITTER

IPL 2023 अब मजेदार स्थिति में पहुंच गया है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है। टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला जीता था, जबकि मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। 

सबसे पहले गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम कमाल की फॉर्म में हैं। अब तक खेले 6 में से हार्दिक की टीम ने 4 में बाजी मारी है और केवल 2 में टीम को हार मिली। मैच दर मैच एक टीम की जीत में एक नया हीरो सामने निकलकर आ रहा है। 

बैटिंग में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल भी लगातार रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 'लगातार दोहरा रहे गलतियां', नितीश राणा ने बताया KKR की हार का कारण

SRH vs MI 1

मुंबई ने भी दिखाया दम 

मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले 6 मैचों में से 3 जीते और 3 हारे। टीम ने पिछले 4 मैचों में कमाल का खेल दिखाया है। बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने जोरदार लय हासिल कर ली है। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी दमदार अर्धशतक जमाया था। टीम के लिए चिंता सबसे बड़ा कारण उनकी लचर गेंदबाजी है। 

बॉलर्स में पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में बेअसर ही रहा है। 

पिछले साल क्या हुआ था

IPL 2022 में गुजरात और मुंबई के बीच एकमात्र मुकाबला खेला गया था, जहां MI ने GT को 5 विकेट से हराया था। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 177 का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 172/5 का स्कोर ही बना सकी थी। 

ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

ipl 2023 1

लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच मंगलवार, 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

GT vs MI का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
GT vs MI मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- 'वो मुझे विदाई देने की...', संन्यास लेने वाले हैं Dhoni, ईडन गार्डेंस में बना फेयरवेल वाला माहौल

Image Credit IPL

पिच और मौसम

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आगामी मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी जैसा कि अब तक पूरे सीजन में होता रहा है। इस सीजन में पहली पारी का औसत स्कोर 186 रहा है और टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने तीनों मैच जीते हैं। इस मैदान पर बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

अहमदाबाद में मंगलवार को बारिश मैच का कोई चांस नहीं है। तापमान 39 से 236 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि पूरे दिन बादल जरूर छाए रहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Gujarat Titans 1

गुजरात टाइटंस

ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस 

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Latest Stories