GT vs KKR: Rinku Singh ने रचा इतिहास, 7 गेंदों में जड़े 40 रन; गेल के क्लब में शामिल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला खेला गया। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

Rinku Singh

Rinku Singh: Image credit: IPL

New Update

GT vs KKR, Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, Rinku Singh: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला खेला गया। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। एक समय लग रहा था कि गुजरात आसानी से इस मैच को जीत लेगा। 

आखिरी ओवर में चाहिए थे 29 रन

इसके बाद राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर केकेआर को बैकफुट पर ला दिया। केकेआर फैंस से लेकर कुछ खिलाड़ी तक अब उम्मीद छोड़ चुके होंगे। लेकिन एक छोर पर डटे रिंकू सिंह के जहन में कुछ और ही चल रहा था। 19वें ओवर की 5वी गेंद पर उन्होंने छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। टीम को आखिरी 5 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। इसके बाद शुरू हुआ रिंकू का शो।

7 गेंदों में बनाए 40 रन

उन्होंने आखिरी ओवर कर रहे यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। रिंकू 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी 7 गेंदों पर 40 रन बनाए। यह आईपीएल के इतिहास में यह 7 गेंदों में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके अलावा वह 5 सिक्स लगाकर क्रिस गेल के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

IPL में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

5 - क्रिस गेल (RCB) बनाम राहुल शर्मा (PWI), बैंगलोर, 2012

5 - राहुल तेवतिया (RR) बनाम शेल्डन कॉटरेल (PBKS), शारजाह, 2020

5 - रवींद्र जडेजा (CSK) बनाम हर्षल पटेल (RCB), मुंबई , 2021

5 - मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर (एलएसजी) बनाम शिवम मावी (केकेआर), पुणे, 2022

5 - रिंकू सिंह (केकेआर) बनाम यश दयाल (जीटी), अहमदाबाद, आज

ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

ये भी पढ़ें: जमकर बोला 3D प्लेयर Vijay Shankar का बल्ला, केकेआर से सामने 205 रन का लक्ष्य

#IPL 2023 #Rinku Singh #GT Vs KKR #Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe