4 4 4 4 6 6 6 6.. Liam Livingstone ने खेली तूफानी पारी, मुंबई के सामने 215 रन का टारगेट

IPL 2023 का 46वां मैच खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने तूफानी पारी खेली। वह 42 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Liam Livingstone

Liam Livingstone , image ipl/bcci

New Update

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 46वां मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जा रहा है। जहां पंजाब ने मुंबई को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 3 विकेट पर 214 रन बनाए।

Jofra Archer 1

दूसरे ही ओवर में गिरा विकेट 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे। उनको अरशद खान ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 49 रन जोड़े।

इस साझेदारी को पीयूष चावला ने धवन को ईशान के हाथों के स्टंप आउट कराकर तोड़ा। गब्बर ने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। इसके बाद अपने स्पेल के आखिरी ओवर में चावला ने शॉर्ट (27) को बोल्ड कर मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई।

लिविंगस्टन की फिफ्टी

95 पर 3 विकेट खोने के बाद लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने जितेश शर्मा के साथ पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों पर नाबाद 119 रन जोड़े। लियाम बढ़िया लय में नजर आ रहे थे। देखते ही देखते लिविंगस्टन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 

लियाम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। जितेश 27 गेंदोंं पर 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

  • पावरप्ले तक पंजाब का स्कोर 50/1 था।
  • पीयूष चावला ने शिखर धवन को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया।
  • मैथ्यू शॉर्ट और लिविंगस्टन ने तीसरे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 33 रन जोड़े।
  • पीयूष चावला ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • लियाम लिविंगस्टन (82) का IPL में ये 5वां अर्धशतक रहा।

Shikhar Dhawan

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मेधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यकुमार यादव, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और अर्जुन तेंदुलकर।

ये भी पढ़ें- LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट

#ROHIT SHARMA #pbks #mumbai indians #shikhar dhawan #Punjab Kings #liam livingstone #Jitesh Sharma #PBKS vs MI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe