ट्विटर पर Mumbai Indians ने पंजाब किंग्स की खींची टांग, बोले- '15 साल से ट्रॉफी...', भज्जी ने भी लगाए ठहाके

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Punjab Kings) को 13 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे।

Punjab Kings 1

Punjab Kings: Image Credit IPL/BCCI

New Update

MI vs PBKS, Arshdeep Singh, Punjab Kings, PBKS: आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Punjab Kings) को 13 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 201 रनही बना सकी थी। पंजाब के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन भी नहीं बनाने दिए थे। इस ओवर में उन्होंने दो गेंदों पर 2 स्टंप तोड़ दिए थे।

मुंबई ने खींची टांग

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को बोल्ड किया था। इस गेंद पर मिडिल स्टंप दो टुकड़ों में टूट गया। तिलक ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए। अगली ही गेंद पर सिंह ने नेहल वढेरा को बोल्ड किया। इस बार फिर मिडिल स्टंप टूट गया। नेहल तो खाता तक नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। अर्शदीप सिंह की इस गेंदबाजी ने बीसीसीआई को लाखों का चूना लगा दिया। पंजाब किंग्स ने तो ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि ये तो क्राइम है। पंजाब के इस ट्वीट पर अब मुंबई इंडियंस का रिएक्शन सामने आया है। MI ने इसके जवाब में लिखा,  मुंबई पुलिस एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराना चाहेगी, पंजाब किंग्स की आईपीएल ट्रॉफी 15 साल से मिसिंग है। वहीं भज्जी (Harbhajan Singh) ने भी इस पोस्ट पर कहा, इपिक रिप्लाई।

ट्रॉफी से दूर है पंजाब

बता दें कि आईपीएल के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन पंजाब किंग्स ने एक भी खिताब नहीं जीता है। टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 विकेट से मात दी थी। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था। वहीं टीम पहले सीजन में ही सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा हर साल पंजाब की टीम ग्रुप स्टेज तक ही पहुंची है। दूसरी ओवर मुंबई इंडियंस ने 5 खिताब अपने नाम किए हैं। MI ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें: पंजाब की जीत के बाद सैम करन ने अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल, बोले...

ये भी पढ़ें: MI vs PBKS: अर्शदीप की स्टंप तोड़ गेंदबाजी, हाईस्कोरिंग मैच में पंजाब ने मुंबई को 13 रन से हराया

#pbks #mumbai indians #arshdeep singh #Punjab Kings #harbhajan singh #MI Vs PBKS #Mumbai Indians vs Punjab Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe