पंजाब की जीत के बाद सैम करन ने अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल, बोले...

पंजाब की जीत के बाद Sam Curran ने कहा, मैं इस अवॉर्ड का हकदार नहीं हूं। इसके असली हकदार अर्शदीप सिंह हैं। मैंने बस जो मेरी जिम्मेदारी थी उसे पूरा किया।

New Update
Sam Curran

Sam Curran, IMAGE IPL/BCCI

आईपीएल में शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच घमासान मुकाबला खेला गया। जहां आखिरी ओवर में PBKS ने MI को 13 रन से धूल चटाई। मुंबई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 201 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। पंजाब की जीत के सबसे बड़ी हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)।

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में ना सिर्फ 16 रन का बचाव किया, बल्कि अपनी आग उगलती हुई गेंदों से एक के बाद एक दो विकेट भी चटकाए। पंजाब किंग्स की जीत में उनके कार्यवाहक कप्तान सैम करन (Sam Curran) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ये भी पढ़ें- MI vs PBKS: अर्शदीप की स्टंप तोड़ गेंदबाजी, हाईस्कोरिंग मैच में पंजाब ने मुंबई को 13 रन से हराया

सैम ने जीता दिल

सैम ने मुंबई के खिलाफ 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रन की आतिशी पारी खेली। हालांकि पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने अपने एक बयान से दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, सैम करन ने कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के असली हकदार अर्शदीप सिंह थे, जिन्होंने टीम को जीत दिलाई।

सैम करन ने कहा- 

''मैं इस अवॉर्ड का हकदार नहीं हूं। इसके असली हकदार अर्शदीप सिंह हैं। मैंने बस जो मेरी जिम्मेदारी थी उसे पूरा किया।''

याद दिला दें 2009 में पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था। सैम करन ने क्रिकेट फैंस की नजरें में उस पल को फिर से जीवित कर दिया।

अर्शदीप की विकेट तोड़ गेंदबाजी

अर्शदीप ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। आखिरी ओवर में तो उनकी गेंदबाजी देखने लायक थी। दरअसल, अंतिम 6 गेंदों पर मुंबई को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज मौजूद थे।

अर्शदीप ने पहली गेंद पर टिम डेविड को एक रन दिया। दूसरी गेंद उन्होंने डॉट बॉल डाली। तीसरी गेंद पर पंजाब के गेंदबाज ने तिलक वर्मा को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्टंप तक टूट गया। अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने इम्पैक्ट प्लेयर नेहाल वाढेरा को भी बोल्ड कर दिया। इस बार भी उन्होंने यॉर्कर पर स्टंप के दो टुकड़े कर दिए। 

बची हुई 2 गेंदों पर जोफ्रा आर्चर केवल 1 ही रन बना सके और अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को धमाकेदार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ेंः Arshdeep Singh की गेंदबाजी से BCCI को लगा लाखों का चूना... PBKS ने इसे बताया क्राइम

Latest Stories