IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 की धूम है। फैंस पर पूरी तरह से इस लीग का खुमार चढ़ा हुआ है। लेकिन इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पुजारा ने एक शतक भी जड़ दिया है।

author-image
By Rajat Gupta
Cheteshwar pujara

Cheteshwar pujara: Image credit: getty

New Update

Cheteshwar pujara century, Sussex vs Durham, County Championship 2023: भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 की धूम है। फैंस पर पूरी तरह से इस लीग का खुमार चढ़ा हुआ है। लेकिन इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पुजारा ने एक शतक भी जड़ दिया है। दरअसल पुजारा को हाल ही में इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई थी। काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की। ससेक्स के कप्तान ने डरहम के खिलाफ होव में खेले जा रहे पहले ही मैच में सेंचुरी जड़ दी। वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं। WTC फाइनल से पहले पुजारा की यह सेंचुरी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। 

107 रन बनाकर डटे हुए हैं

चेतेश्वर पुजारा ने 144 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक सिक्स भी जड़ा। फिलहाल पुजारा क्रीच पर डटे हुए हैं। ऐसे में अभी उनसे और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। बीते साल उन्होंने इंग्लिश काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए ही ससेक्स ने पुजारा कप्तान बनाया है। पुजारा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ससेक्स की कप्तानी करने के लिए रोमांचित हूं।" चेतेश्वर पुजारा का इंग्लिश काउंटी में यह दूसरा सीजन है।

पिछले साल शानदार प्रदर्शन

बता दें कि पिछले साल पुजारा (Cheteshwar pujara) ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले थे। इस दौरान उन्होंने अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त की थी। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 109.40 के औसत से 1094 रन बनाए थे। इसमें 5 शतक भी शामिल थे। 2022 काउंटी चैंपियनशिप में उनका सर्वाधिक स्कोर 232 रन था। भारतीय दिग्गज ससेक्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पुजारा (Sussex captain Cheteshwar Pujara) बीते साल रॉयल लंदन कप में भी खेलते हुए नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 122 रन, मार्करम का नहीं खुला खाता

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: प्लेइंग 11 से बाहर हुए Mark Wood और Avesh Khan, केएल ने बताई वजह

#Cheteshwar Pujara #Cheteshwar pujara century #Sussex captain Cheteshwar Pujara #Sussex vs Durham #County Championship 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe