LSG vs SRH: लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 122 रन, मार्करम का नहीं खुला खाता

आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है।

New Update
Lucknow Super Giants 1

Image credit: IPL

LSG vs SRH, KL Rahul, Aiden Markram, Krunal Pandya, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आज से पहले खेले गए आईपीएल के सभी मुकाबलों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने गेंदबाजी ही चुनी है। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। लखनऊ को अपने घरेलू मैदान पर जीत के लिए 122 रनों की दरकार है। 

नहीं चला मयंक का बल्ला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने उनका कैच लपका। 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर SRH का दूसरा विकेट गिरा। पांड्या ने अनमोलप्रीत सिंह को एलबीडल्यू आउट किया। सिंह ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। अगली ही गेंद पर पांड्या ने हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम को बोल्ड किया। आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे मार्करम गोल्डन डक का शिकार हुए। पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद की कप्तानी की थी। 

Krunal Pandya

अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी

9वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा। हैरी ब्रूक ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाए। रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन ने उन्हें स्टंप आउट किया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैदराबाद को 5वां झटका लगा। राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों पर 35 रन बनाए। अमित मिश्रा ने उनका शानदार कैच लपका। यश ठाकुर को पहली सफलता मिली। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने 28 गेंदों में 16 रन बनाए। हुड्डा ने उनका कैच लपका। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिश्रा जी ने एक और सफलता प्राप्त की। आदिल राशिद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए।

डायमंड डक का शिकार हुए उमरान

20वें ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा। उमरान मलिक डायमंड डक का शिकार हुए। वह बिना किसी गेंद का सामना किए ही रन आउट हो गए। अब्दुल समद 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या को 3 सफलता मिलीं। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 विकेट और यश ठाकुर-रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Jos Buttler की चोट ने बढ़ाई राजस्थान की मुश्किलें, अगले कुछ मैच कर सकते मिस

ये भी पढ़ें: RR vs DC: मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली, पहली जीत पर होगी नजर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Latest Stories