BIRTHDAY SPECIAL : ROHIT SHARMA की 5 बेहतरीन पारियां

जब इस युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों की बात होती है तब रोहित शर्मा का नाम ज़रूर आता है, और उम्मीद करते हैं कि रोहित आगे भी अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो आइए उनके जन्मदीन के खास अवसर पर याद करते हैं रोहित के करियर की 5 सबसे बेहतरीन पारियां । 

author-image
By Priyanshu navani
New Update
DDDDD
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रोहित शर्मा एक ऐसा नाम जो इस समय क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है, रोहित को उनके प्रशंसक हिट-मैन भी बुलाते हैं, क्योंकि जब हिट-मैन का बल्ला चलता है तो सभी गेंदबाज फेल हो जाते हैं। रोहित ने अपने क्रिकेट के करियर में बहुत सी अविश्वसनीय पारियां खेली है, तो आइए उनके जन्मदीन के खास अवसर पर याद करते हैं रोहित शर्मा के करियर की 5 सबसे बेहतरीन पारियां । 

 

2007

रोहित 50  vs दक्षिण अफ्रीका - 2007

2007 का टी20 विश्व कप जिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने इतिहास रचा था, क्योंकि इस साल टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी | लेकिन इस टूर्नामेंट में एक मैच ऐसा भी आया था जहां टीम मुश्किल में थी और वह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, भारतीय टीम लगातार विकेट गवा रही थी, लेकिन जब रोहित क्रीज पर आये तो उन्होंने 40 गेंदों पर 50 रन बनाये थे । 

 

222

रोहित 209 vs ऑस्ट्रेलिया -  2013

2013 में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी तब रोहित ने 7वें वनडे मैच में कमाल करके दिखा दिया था, क्योंकि उस मैच में रोहित ने ऑस्ट्रियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी, रोहित ने इस मैच में दोहरा शतक बनाया था, और उन्होंने 158 गेंदों पर 209 रन बनाए थे।

 

DD

रोहित 208 vs श्रीलंका - 2017

2017 में जब भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जा रही थी तब रोहित ने दूसरे वनडे मैच में सब ही को बताया कि क्यों उन्हें हिट-मैन आदमी बुलाया जाता है, ROHIT SHARMA ने उस पारी में भी दोहरा शतक बनाया था और 153 गेंदों पर 208 रन बनाए थे, और सभी लोग इस पारी को देखते ही रह गए थे।

 

D

रोहित 264  vs श्रीलंका - 2014

रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया और सबको बता दिया था कि क्यों उन्हें वनडे क्रिकेट का बादशाह कहते हैं, रोहित ने उस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था, क्योंकि उन्होंने 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे | 

 

DDDDD

रोहित 127 vs  इंग्लैंड, 2021

किसी भी खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड में जाके सेंचुरी लगाना बहुत बड़ी बात होती है और ये काम रोहित शर्मा ने भी करके दिखाया था, जब 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रन बनाए थे और ये एक शानदार पारी थी |

 

READ MORE HERE: 

KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS

KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

Latest Stories