Durex ने लिए ऋतुराज के मजे, सोशल मीडिया पर लिखा- उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने वाले को हम प्यार करते हैं

विजय हजारे ट्रॉफी में 28 नवंबर को खेले गए दूसरे क्वाटर फाइनल में महाराष्ट्र ने यूपी को 58 रनों से हराया था। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। पारी का 49वां ओवर डालने वाले शिवा सिंह की उन्होंने जमकर खबर ली। स्पिनर शिवा सिंह के इस ओवर में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 7 छक्के लगाए। इसमें ओवर की पांचवी गेंद जोकि नो बॉल थी, उस पर मिली फ्री हिट पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। 

author-image
By puneet sharma
Durex ने लिए ऋतुराज के मजे, सोशल मीडिया पर लिखा- उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने वाले को हम प्यार करते हैं
New Update

विजय हजारे ट्रॉफी में 28 नवंबर को खेले गए दूसरे क्वाटर फाइनल में महाराष्ट्र ने यूपी को 58 रनों से हराया था। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। पारी का 49वां ओवर डालने वाले शिवा सिंह की उन्होंने जमकर खबर ली। स्पिनर शिवा सिंह के इस ओवर में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 7 छक्के लगाए। इसमें ओवर की पांचवी गेंद जोकि नो बॉल थी, उस पर मिली फ्री हिट पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। 

 

गायकवाड़ ने इस ओवर में कुल 7 छक्के लगाए, जोकि एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एक ओवर में अधिकतम 6 छक्के लगाने का कारनामा जरूर कुछ बल्लेबाज कर चुके हैं। शिवा सिंह के इस ओवर में 43 रन आए, जोकि एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का नया विश्व रिकॉर्ड है। ऋतुराज ने इस मैच में एक यादगार पारी खेलते हुए 159 गेंदों पर 220 रन का अविजित स्कोर बनाया। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी में 16 छक्के लगाकर उन्होंने रोहित शर्मा के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।  

ये भी पढ़ें - प्लेइंग-11 से नजरअंदाज किए जाने पर पहली बार सामने आया सैमसन का रिएक्शन, एक फोटो शेयर कर कहा..

उनकी इस पारी पर ड्यूरेक्स इंडिया नाम की कंपनी ने लिए मजे 

 

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज की इस शानदार पारी पर ड्यूरेक्स नाम की कंपनी ने एक इंस्ट्राग्राम पोस्ट डाला है। उन्होंने ये पोस्ट मजे लेने के लिए डाला है। ये कंपनी पहले भी इस तरह के पोस्ट डाल चुकी है। इस पोस्ट में उन्होंने 7 छक्के लगाने के लिए इस ओपनर की तारीफ की है। गायकवाड़ की इस दोहरे शतक वाली बेमिसाल पारी की प्रशंसा करते हुए कंपनी ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "हम उस खिलाड़ी से प्यार करते हैं, जो उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करता है। एक ही ओवर में 7 छक्के क्या बात है।" 

ये भी पढ़ें - खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत का लक्ष्मण ने किया बचाव, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने को बताया सहीpublive-image

ड्यूरेक्स की इस पोस्ट पर लोगों ने भी रोचक कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कंपनी की तारीफ में लिखा कि 'आपकी रचनात्मकता कमाल की है। आप क्रिएटिविटी दिखाने का ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते।' वहीं एक अन्य यूजर ने 'ऋतुराज 7 छक्कों को अद्भुत और यादगार बताया।' इसके अलावा एक यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि 'ऋतुराज ने आपकी तरह ही प्रदर्शन किया है।' जबकि एक अन्य यूजर ने भी ऋतुराज की तारीफ करते हुए लिखा कि '7 गजब के शॉर्ट्स देखने को मिले।' 

#INDIA CRICKET TEAM #odi cricket #cricket #India #team india #Rituraj Gaikwad #Vijay Hazare Trophy 2022 #Vijay Hazare Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe