T20 World Cup 2024 IND vs ENG India vs England Semifinal Schedule: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप एक मुकाबले में 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से सजी 92 रन की पारी ने भारत की जीत में अहम योगदान निभाया है। बता दें कि इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत का मुकाबला

आपको बता दें कि भारतीय टीम का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर होना है। अभी तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई मुकाबला नहीं खेला है, साथ ही भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा।

2022 में इंग्लैंड से ही मिली थी भारत को हार

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी। उस समय भारत का सामना इंग्लैंड से ही हुआ था। एडिलेड ओवल पर खेले गए उसे मुकाबले को इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत लिया था, साथ ही भारतीय टीम ने 168 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर के बल्ले से 80 रन निकले थे, वहीं इस बार भी बटलर टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।

कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच

भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 27 रनों का योगदान दिया थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी, साथ ही ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रनों का पारी खेली थी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।