SA vs SL Preview: T20 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. T20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच चार बार भिड़ंत हुई है इसमें तीन मुकाबले में परिणाम अफ्रीकी टीम के हक में गया है जबकि एक मैच श्रीलंका अपने नाम करने में कामयाब रही है. श्री लंका टीम की कमान वानिंदु हसरंगा संभालेंगे तो वही साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मारक्रम के हाथों में होगी.

श्रीलंका की तरफ से कई ऐसे खिलाड़ी है जो मुकाबले में अपना प्रभाव डाल सकते हैं. सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुशल मेंडिस की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. वही लोअर मिडल ऑर्डर में एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. कप्तान हसरंगा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं.

श्रीलंका की गेंदबाजी भी काफी बेहतर नजर आती है. बाएं हाथ के दिलशान मधुशंका नई गेंद के साथ कमाल कर सकते हैं. जबकि सीएसके के साथ T20 क्रिकेट के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बन चुके मथिशा पथिराना अब अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए X फैक्टर गेंदबाज साबित हो सकते हैं. इसके अलावा तीक्षणा की फिरकी भी न्यूयॉर्क के अंदर कारगर होने की उम्मीद है.

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत उनके पावर हीटर्स हैं. हेनरीक क्लासेन मौजूदा दौर में T20 के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने 2024 में 26 T20 मुकाबले में 194 की स्ट्राइक रेट और लगभग 40 की औसत से कुल 837 रन ठोके हैं. उनके अलावा किलर मिलर भी अफ्रीकी टीम के लोअर ऑर्डर को मजबूती देंगे. जबकि कप्तान मार्क्रम भी T20 फॉर्मेट के सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका T20 लीग के दोनों टाइटल जीते हैं. इधर गेंदबाजी में अफ्रीका के पास रबाडा और नोर्किया की जोड़ी के साथ लुंगी एनगिडी और कोट्जे मौजूद हैं.

हालांकि साउथ अफ्रीका की इकलौती कमजोरी उनकी स्पेन गेंदबाजी हो सकती है. केशव महाराज और शमसी दोनों ही काफी अनुभवी स्पिनर है लेकिन पिछले विश्व कप के बाद से साउथ अफ्रीका की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 39. 11 की औसत और 9.61 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. ये साउथ अफ्रीका के लिए चिंता का सबब बन सकती है.

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम के लिए टॉप ऑर्डर में नाम जरूर है लेकिन 2022 के विश्व कप के बाद से ही श्रीलंका के टॉप 3 ने सिर्फ 23.25 की औसत से बल्लेबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट भी T20 क्रिकेट में मात्र 133 का रहा है.

बता दे कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे शुरू होगा. यानी यह दिन का मुकाबला होगा. ऐसे में इस मैच में टॉस का कोई रोल नहीं रहेगा. दोनों ही टीमों के लिए ओस का फैक्टर खेल में नहीं आएगा.

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।