T20 World Cup 2024 Lok Sabha Speaker Om Birla Team India: सोमवार (01 जुलाई 2024) को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार (29 जून 2024) रात बारबाडोस में 20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को बधाई दी। ओम बिरला ने सदन की ओर से टीम के सदस्यों और कप्तान रोहित शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए एक बयान पढ़ा।
संसद से मिली Team India को बधाई
आपको बताते चलें कि 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दौरान टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अध्यक्ष ओम बिरला के बयान में कहा गया कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पूरे देश में काफी उत्साह और जोश पैदा किया है और यह हमारे सभी युवाओं और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। सदन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
#WATCH | Lok Sabha Speaker Om Birla and the House congratulates Cricket Skipper Rohit Sharma and the entire Team India on winning #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/MOI144KSxh
— ANI (@ANI) July 1, 2024
जल्द ही भारत पहुंचेगी Team India
गौरतलब है कि भारतीय टीम मंगलवार (2 जुलाई 2024) को द्वारा आयोजित प्राइवेट जेट से बारबाडोस से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाला भारत, तूफान बेरिल के द्वीप राष्ट्र के तट पर आने के बाद से बारबाडोस में फंसा हुआ है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पिछले कुछ दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई है। क्योंकि तूफान 1 जुलाई, सोमवार को श्रेणी 3 से 4 तक बढ़ गया था।
सोमवार को बारबाडोस में तूफान के आने की आशंका के बाद भारतीय टीम को अपने होटल के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। इंडिया टुडे के विक्रांत गुप्ता द्वारा दिए गए नवीनतम अपडेट में, टीम अब मंगलवार को बारबाडोस समयानुसार शाम 6 बजे बारबाडोस से रवाना होने के लिए पूरी तरह तैयार है। विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट कियाअच्छी खबर। भारतीय टीम आखिरकार मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे बीसीसीआई द्वारा आयोजित विशेष उड़ान से बारबाडोस से रवाना होगी। बुधवार शाम 7.45 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेगी।"
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।