"कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन", Rohit sharma के बयान से मचा हड़कंप

वार्म अप मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने बोला कि अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं है वार्म अप मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी बदली हुई नजर आई आमतौर पर T20 में रोहित और जैसवाल ओपन करते हैं |

New Update
bb


T20 WORLD CUP 2024 : IND VS BAN वार्म अप मुकाबला के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने हड़कंप मचा दिया है प्लेइंग इलेवन अभी तक नहीं हुई है फाइनल |भारत के T20 वर्ल्ड कप चैंपियन शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा के एक बयान ने खलबली मचा दी कप्तान रोहित शर्मा के एक बयान ने इंडियन क्रिकेट फैंस के दिल में डर बैठा दिया |

भारत के T20 वर्ल्ड कप चैंपियन शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा के एक बयान ने खलबली मचा दी कप्तान रोहित शर्मा के एक बयान ने इंडियन क्रिकेट फैंस के दिल में डर बैठा दिया दअरसल इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम बिना प्लानिंग के नजर आई उसे मुकाबले को इंडियन टीम ने जीत जरूर और टर्मिनेट करके जीता लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन झलक इस मुकाबले में कई सारी ऐसी चीज हुई जो किसी ने भी एक्सपेक्ट नहीं की थी जो हर इंडियन क्रिकेट फैन यह सोच कर बैठा हुआ था कि टीम की 11 तय होगी सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर एक्सपेरिमेंट करके देखा जाएगा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में वार्म अप मुकाबले में सिर्फ एक्सपेरिमेंट ही हुए उसके अलावा कुछ और नहीं किया ।

PC में ROHIT बोले तय नहीं है प्लेइंग इलेवन 

वार्म अप मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने बोला कि अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं है वार्म अप मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी बदली हुई नजर आई आमतौर पर T20 में रोहित और जैसवाल ओपन करते हैं लेकिन वार्म अप मुकाबले में जायसवाल की जगह संजू सैमसन के साथ रोहित शर्मा ने ओपनिंग की नंबर तीन पर विराट की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने बैटिंग की जबकि सूर्यकुमार यादव भी टीम में मौजूद थे सूर्या नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते थे इसके अलावा युजवेंद्र चहल को मैच में  एक भी ओवर नहीं दिया गया शिवम दुबे क्या स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन में होंगे क्या संजू के साथ भारतीय टीम ओपन करेगी क्या यशस्वी जयसवाल जिनको वार्म अप मुकाबले में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली वह बेंच पर बैठेंगे और अगर जायसवाल को बेंच पर बैठना ही था तो रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप में सिलेक्ट क्यों नहीं किया गया क्यों रिंकू सिंह रिजर्व्स में है ? ऐसे कुछ सवाल वार्म अप मुकाबले के बाद हर इंडियन फैन के जहन में उठे होंगे जिनका जवाब ना तो फैंस के पास है ना ही खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास है ।


कंफ्यूजन हरा सकता है वर्ल्ड कप 

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अगर भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन को लेकर इतना कन्फ्यूजन है तो यह भारत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है अगर प्लेइंग इलेवन सैटल नहीं होगी और आप अनसर्टेन प्लेइंग 11 के साथ जाएंगे तो वह टीम के लिए हानिकारक ही होगी । भारतीय टीम को सबसे पहले यह तय करना होगा की किस सलामी जोड़ी के साथ भारत को फायदा होगा, कौन से गेंदबाज भारत के लिए खेलेंगे, क्या संजू को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, क्या शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, क्या युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना सही है और क्या यशस्वी जयसवाल से ओपन ना कराना टीम के लिए फायदेमंद है ? ऐसे ही कुछ सवालों को भारत को पाकिस्तान मुकाबले से पहले हल करने होंगे अगर ऐसा ही कंफ्यूजन टीम के अंदर रहा तो जैसा हाल साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हुआ था वैसा ही हाल इस बार भी हो सकता है ।

 

Read more here: 

IND vs BAN, Warm-up Match: Rishabh Pant vs Shakib-Al-Hasan

Dinesh Karthik ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

Rohit Sharma ने NBA के दिग्गज Michael Jordan पर दिया बयान

Virat Kohli ने अमेरिका में क्रिकेट के उत्थान के बारे में की बात

 

 

Latest Stories