IPL के बाद सीधे इंग्लैंड का दौरा करेगा ये युवा खिलाड़ी, गौतम गंभीर देंगे डेब्यू का मौका

आईपीएल (IPL) के समापन के बाद तुरंत टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। ऐसे में यह कहीं ना कहीं स्पष्ट नजर आ रहा है कि जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 01 May 2025, 06:46 PM
iconUpdated: 01 May 2025, 06:47 PM

आईपीएल (IPL) के समापन के बाद तुरंत टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। ऐसे में यह कहीं ना कहीं स्पष्ट नजर आ रहा है कि जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जरूर आजमाने के बारे में बीसीसीआई सोचेगी और इस वक्त एक ऐसा ही खिलाड़ी है जो आईपीएल (IPL) के खत्म होने के तुरंत बाद सीधे इंग्लैंड का दौरा करेगा जिसे गौतम गंभीर इस वक्त डेब्यू कैप पहनने वाले हैं। यह खिलाड़ी इस मौके का पूरा हकदार है।

IPL के बाद सीधे इंग्लैंड का दौरा करेगा ये खिलाड़ी

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साई सुदर्शन है जिन्होंने निरंतर अपने बेहतरीन खेल से हर किसी को प्रभावित करने का काम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि साई सुदर्शन को बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

दरअसल पिछले कुछ समय से ए टीम के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर यह खिलाड़ी जुड़े हुए हैं और अब इनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बेहतरीन होते जा रहा है। साथ ही साथ साई सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में भी हिस्सा लेते हैं और यहां भी उन्होंने अपने बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। अभी तक आईपीएल 2025 (IPL) के 9 मैच के 9 पारियों में 150 के दमदार स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं जिन्होंने अभी तक पांच अर्धशतकीय पारी खेली है। यही वजह है कि भारत को इस वक्त साइन सुदर्शन जैसे खिलाड़ी की आवश्यकता है।

गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होने जा रहा है जिसमें जीत हासिल करने के लिए एक बेहतर रणनीति के साथ गौतम गंभीर उतरना चाहेंगे।

यही वजह है कि वह आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले पर्पल कैप होल्डर साई सुदर्शन को यहां मौका दे सकते हैं। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज साईं सुदर्शन के अंदर भारत के लिए अभी बड़ी-बड़ी पारी खेलने की क्षमता नजर आ रही है जो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Read Also: अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं ये 3 दिग्गज, हर हाल में अब करना होगा संन्यास का ऐलान

Follow Us Google News