Lovlina Borgohain का गोल्डन पंच, भारत की झोली में चौथा स्वर्ण

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने रविवार को नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में भारत को चौथा गोल्ड मेडल जिताया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Lovlina Borgohain

Lovlina Borgohain: Image credit: google

World Boxing Championship 2023, Lovlina Borgohain win gold: लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने रविवार को नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में भारत को चौथा गोल्ड मेडल जिताया। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने 70-75 किग्रा फाइनल में एक मजबूत प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की केटलिन ऐनी पार्कर (Caitlin Anne Parker) को रिव्यू के बाद 5-2 से हराया। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है। उनसे पहले निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग, नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया था।

रिव्यू से निकला नतीजा

पहला राउंड लवलीना ने 3-2 के अंतर से अपने नाम किया। लवलीना ने इसके बाद दूसरे दौर के शुरुआती चरण में दो जोरदार वार किए। पार्कर ने तब भारतीय खिलाड़ी पर वार किए। पार्कर ने अंतिम मिनट तक चीजों को नियंत्रण में रखा क्योंकि लवलीना अपने प्रतिद्वंद्वी के कई हमलों को चकमा देती रही। दूसरा दौर पार्कर के पक्ष में गया जिसने इसे 4-1 से जीता। पार्कर ने आक्रामक तरीके से अंतिम राउंड की शुरुआत की और शुरू होने के कुछ ही देर बाद लवलीना को कोने में धकेल दिया। फाइनल राउंड में पिछड़ने के कारण भारतीय खिलाड़ी को आक्रामक रवैया बनाए रखने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया। लवलीना ने अंतिम राउंड में भी आक्रामक प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी पर कुछ हमले किए। आखिरी राउंड का नतीजा रिव्यू से हुआ। सभी जज ने लवलीना को चैंपियन घोषित किया।

निकहत ने भी जीता सोना

इससे पहले भारत के स्टार महिल मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने लगातार दूसरी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय स्टार ने 48-50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम (Nguyen Thi Tam) को 5-0 से हराया। निकहत ने मई 2022 में भी इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का यह तीसरा गोल्ड है। इससे पहले शनिवार को नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड पर कब्जा किया था।

ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटे हैं ये बल्लेबाज, यहां देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: IPL फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

Latest Stories