धर्मशाला में आरसीबी ने पंजाब को 60 रनो से हरा कर शानदार परफॉर्मेंस दी है, और यहां भी विराट ने एक ऐसी पारी खेली जिसके बाद विराट ने अपने हेटर्स को शांत करवा दिया है, पर विराट ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया, जब उन्होंने शशांक को रन आउट किया था, वो पल सब देखते ही रह गए क्योंकि विराट कोहली के रॉकेट थ्रो कि वजह से शशांक को वापस पवेलियन लौटना पड़ा था |
विराट ने इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों पर 92 रनों की मैच विनिंग नॉक खेली थी, पर इस ज़बरदस्त पारी के अलावा कोहली ने फील्डिंग में भी एक जादूई कारनामा करके दिखाया था, और आरसीबी की फील्डिंग उनकी इस जीत का एक बहुत बड़ा कारण है |
पंजाब किंग्स की पारी के दौरन जब आरसीबी फील्डिंग कर रही थी, और 14वे ओवर की चौथी गेंद पर, सैम कुरेन ने 2 रन लेने की कोशिश की, जहां नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ शशांक बहुत तेजी से भागे थे, लेकिन ये शॉट सैम कुरेन ने बढ़े हल्के हाथों से खेला था, तो विराट कोहली जो बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे, वो स्प्रिंट लगाकर तेजी से 30 यार्ड सर्कल के अंदर आये और उन्होंने फटाफट बॉल को विकेट पर मार दिया | और जब तक बॉल विकेट पर लगी तब तक शशांक क्रीज के अंदर नहीं आये थे | इसलिए शशांक कोहली के इस रॉकेट थ्रो का शिकार बन गए थे, सबसे बड़ी बात ये थी कि इस रन आउट के बाद कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था |
लेकिन शशांक सिंह का ये रन आउट कहीं ना कहीं मैच का टर्निंग प्वाइंट था, जिसके बाद ये मैच आरसीबी की झोली में आसान से आ चुका था, क्योंकि शशांक सिंह पूरी तरह से सेट हो चुके थे, अब इस जीत के साथ आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी है | पर VIRAT KOHLI इस मैच में आरसीबी के लिए हीरो रहे क्योंकि मैदान पर उन्होंने मैच जीतने के लिए पूरी जान लगा दी थी, पर इस सीज़न कोहली ने आरसीबी के लिए बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है |
Read more here :
स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli का Sunil Gavaskar को करारा जवाब