IPL 2024 के मैच 57 के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ऑरेंज कैप की रेस में लम्बी छलांग मारी है और विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के काफी नज़दीक आ गए है l इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में आज फिर कोई बदलाव नहीं है l
ऑरेंज कैप की बात करे तो विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है, और उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 542 रन बनाए है l विराट के पीछे ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे स्थान पर है और उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 541 रन बनाए है l उसके बाद ट्रैविस हेड का नाम आता है जिन्होंने कल लखनऊ के खिलाफ 89 रन बनाए और खुद को तीसरे स्थान पर लाके खड़ा कर दिया है l हेड ने अब तक 11 मुकाबलों में 533 रन बनाए है l संजू सेमसन जो कल तक तीसरे स्थान पर थे अब चौथे स्थान पर आ चुके है l सेमसन ने अब तक 11 मुकाबलों में 471 रन बनाए है और वही पाँचवे पर आते है सुनील नारायण जिन्होंने अब तक 461 रन बनाए है l
बात करे पर्पल कैप की तो उस रेस में अभी कोई बदलाव नहीं है, जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है और उन्होंने अब तक 18 विकेट ली है l उसके बाद उस लिस्ट में हर्षल पटेल,वरुण चक्रबोर्ती, नटराजन और अर्शदीप सिंह का नाम आता है l
वही अगर कल के मुकाबले की बात करे तो लखनऊ सुपर जेंट्स को शर्मनाक हार का सामना करना पढ़ा l लखनऊ जहा पहले बल्लेबाज़ी करने आई और उन्होंने 165 रन बनाए और वही आयुष बडोनी ने 30 गेंदों में 55 रन बनाए और उनके साथ निकोलस पूरन जिन्होंने 26 गेंदों में 48 रन बनाए और लखनऊ को इस लक्ष्य तक पहुँचाने में मदत की l हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जहा भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 12 रन देके लखनऊ की दो विकेट भी चटकाई l
उसके बाद हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बिना कोई विकेट गिराए हैदराबाद के लिए मैच खत्म किया l ट्रैविस हेड ने कल 89 रन बनाए वही उनके साथ अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए l
Read more here :
IPL 2024 से बाहर होते ही MI के SENIOR PLAYERS का HARDIK पर इल्जाम
क्यों भारतीय टीम नहीं जीत रही ICC TROPHY :SEHWAG ने बताया
"मुझे लगता है...खतरे में हैं"- ब्रायन लारा ने क्यों लिया Y. Jaiswal का नाम ?
RCB VS PBKS PREVIEW : एक टीम होगी PLAY OFFS की रेस से बाहर !