SRH VS CSK PREVIEW : कौन करेगा अपना प्लेऑफ पक्का ?

IPL 2024 का मैच 46 CSK और SRH के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करने के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा

New Update
bb

SRH VS CSK PREVIEW: IPL 2024 का मैच 46 चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करने के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है। 

IPL 2024 का मैच 46 चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म करने के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले दोनों मुकाबले हारकर या मुकाबला खेल रहा होगा तो वही सनराइजर्स हैदराबाद भी अपना पिछला मुकाबला आरसीबी के अगेंस्ट हारकर आ रही है तो यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी तो है लेकिन 2 पॉइंट्स की लड़ाई चल कहीं जंग में तब्दील न हो जाए ।

CSK के लिए करो या मरो 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है पिछले दोनों मुकाबले चेन्नई ने हारे हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले उन्हें अपने घर यानी कि इकाना में हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने चेन्नई को चेन्नई के घर में हराया हैरान कर देने वाली बात यह है कि चेन्नई की हार का तरीका दोनो ही मुकाबले में एक जैसा रहा पहले मुकाबले में लखनऊ की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स ने चेस करवा दिया तो वहीं दूसरे मुकाबले में भी लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुकाबला चेंज कर ही जीता और इन लगातार दो हर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 6 की पोजीशन पर है वह चेन्नई जो हमेशा से ही टॉप 4 में नजर आती है तो यह मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का डू और डाई मैच है अगर यहां चेन्नई को हार मिल जाती है तो उनका प्लेऑफ खेलने का सपना भी लगभग खत्म हो जाएगा

SRH निकालेगी गुस्सा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ऊपर अपना गुस्सा भी निकाल सकती है  हैदराबाद को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है वह भी प्वाइंट्स टेबल की नंबर 10 पर विराजमान टीम आरसीबी के हाथों जिस हार के बाद हैदराबाद की टीम गुस्से में जरूर होगी और कहीं ऐसा ना हो कि हैदराबाद के बल्लेबाजी का गुस्सा चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजों के ऊपर निकल जाए क्योंकि हैदराबाद का टॉप 4 इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं चाहे वह अभिषेक शर्मा हों या  ट्रेवल्स हेड या क्लासेन हो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को कल अगर बचाना है या चेन्नई को अगर कल मुकाबला जीता है तो हैदराबाद के टॉप 4 को सस्ते में आउट करना होगा

SRH प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड,मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पेट कमिंग्स (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार , टी नटराजन, जयदेव उनादकट 

IMPACT PLAYER - मयंक मार्कण्डेय

CSK प्लेइंग 11 

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेरल मिचेल मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, धोनी, दीपक चाहर तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मतिशा पतिराना

IMPACT PLAYER - शार्दुल ठाकुर

Read More here:

DC vs MI: दिल्ली की लगातार वापसी, मुंबई को 10 रन से हराया

2 खिलाड़ियों के लिए BCCI से भिड़े दिग्गज, WC स्क्वाड में नाम पक्का ?

इस दिग्गज खिलाडी ने उठाया VIRAT KOHLI की PERFORMANCE पर सवाल

11 साल बाद RISHABH PANT ने तोडा VIRAT KOHLI का ये RECORD !

 

Latest Stories