LSG से हारा CSK, लेकिन DHONI का DHONI REVIEW SYSTEM हो गया वायरल

लखनऊ और चेन्नई के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला गया मुकाबला काफी शानदार रहा हालांकि इस मुकाबले में एक चीज ऐसी हुई जो सीएसके की तरफ से या धोनी की तरफ से हम हमेशा देखते हैं यानी कि (धोनी रिव्यू सिस्टम)

New Update
CSK
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जीता DHONI REVIEW SYSTEM

लखनऊ और चेन्नई के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला गया मुकाबला काफी शानदार रहा हालांकि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी हार का सामना करना पड़ा और लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने अकेले अपने दम पर चेन्नई को चेन्नई के घर में हरा दिया हालांकि इस मुकाबले में एक चीज ऐसी हुई जो सीएसके की तरफ से या धोनी की तरफ से हम हमेशा देखते हैं यानी कि (धोनी रिव्यू सिस्टम) 

क्रिकेट में कुछ भी ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन धोनी रिव्यू सिस्टम पर कभी भी संदेह नहीं कर सकते हैं धोनी एक ऐसे विकेटकीपर हैं जो विकेट के पीछे से बोल दे की बैटर आउट है तो मतलब बैटर आउट है अगर धोनी बोल दे की बैटर नॉट आउट है तो अंपायर भी उसे आउट नहीं दे सकता ।
धोनी इस काबिलियत के ऊपर अंपायर भी काफी ज्यादा भरोसा करते हैं और अंपायर को भी धोनी रिव्यू सिस्टम के अगेंस्ट जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है ।

LSG VS CSK मुकाबले में एलएसजी की बैटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे और तब बॉलर एक बॉल डालते है जो को वाइड लाइन से बाहर होती है और अंपायर भी उसको वाइड करार देते है लेकिन धोनी इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने तभी कैप्टन ऋतुराज गायकवाड को रिव्यू के लिए कहा और जैसा कि धोनी का पुराना रिकॉर्ड रहा है की अगर धोनी रिव्यू करे तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता है और वो ही हुआ जब थर्ड अंपायर ने उस बॉल तो चेक किया तब देखा कि बल्लेबाज स्टूनिस ऑलरेडी ऑफ स्टंप से भी आगे खड़े थे तो नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज स्टंप से आगे खड़ा है और बाल उसकी रीच में है चाहे वो वाइड लाइन के बाहर ही क्यों ना हो तो उस बॉल को लीगल बॉल ही बोलेंगे और अंपायर ने तुरंत अपना फैसला बदला और उस बॉल को लीगल बॉल करार दिया

 

Also read: 

'फ्लॉप Rohit Sharma' कैसे जिताएंगे वर्ल्ड कप?

Unfit Hardik Pandya फ्लॉप!, कहाँ है परफॉर्मेंस, MI के लिए बने सिरदर्दी

UMPIRE से पंगा लेना पड़ा VIRAT KOHLI को भारी, लगा भारी जुर्माना

कैसे SUNRISERS HYDERABAD, INDIA को हराएगा T20 वर्ल्ड कप 2024- CUMMINS

 

Latest Stories