आरसीबी बनाम सीएसके के मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग ने 18 से 20 मई को कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया, जिस वजह से हो सकता है कि आरसीबी और सीएसके का मैच बारिश में धुल जाए। जिस वजह से सबसे ज्यादा नुक्सान आरसीबी का ही होगा |

सभी लोग आईपीएल 2024 में 18 मई का ही इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उस दिन आरसीबी और सीएसके के बीच महायुद्ध होने वाला है | क्योंकि यह अब कोई सामान्य मैच नहीं है, अब तो दोनों टीमों की क्वालिफिकेशन दाव पर लगी हुई है | लेकिन इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने एक बहुत बड़ी अपडेट जारी की है जिसके बाद दोनों ही टीम्स को बहुत बड़ा झटका लगा है |

IMD ने 18 मई को साउथ इंटीरियर कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमे बेंगलुरु भी शामिल है, और इस अपडेट के मुताबिक 18 से 20 मई तक बेंगलुरु में बहुत बारिश (115.5 - 204.5 mm) होने वाली है | अब इस से यही पता लगता है की 18 तारीख का मैच अब पूरी तरह से खतरे में है |

CSK को फ़ायदा, RCB को नुक्सान

अगर बारिश की वजह से 18 मई (RCB VS CSK) को कोई नतीज़ा नहीं आता तो ऐसे में सीएसके आराम से क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि उनके 15 पॉइंट हो जायेंगे, और अगर बारिश की वजह से ओवर बाद में कम भी किये जाते हैं तो ऐसे में नुकसान आरसीबी का ही है, क्योंकि इस कारण से आरसीबी सीएसके से मैच जीत जाएगा पर क्या अपना नेट रन रेट बेहतर कर पाएगा? ये है बड़ा सवाल |

आरसीबी को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उनको ये मैच 18 रन के अंतर से जीतना पड़ेगा या फिर 18.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना होगा, जो बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला | अब ऐसे में अगर बारिश भी गेम में खलल डालेगी तो आरसीबी का क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल हो जाएगा |

READ MORE HERE :-

क्या धुल जाएगा RCB vs CSK के बीच निर्णायक मुकाबला, कैसा है मौसम का हाल

RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत

T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !

LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।