25 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
ट्रेविस हेड सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
29 रनों की अपनी पारी के दौरान हेड ने वनडे क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लिया है।
ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ और माइकल बेवन का बड़ा रिकॉर्ड एक झटके में चकनाचूर कर डाला।
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
ट्रेविस हेड ने 76वीं पारी में 3000 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज था।
स्टीव स्मिथ ने 79 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3000 रन पूरे किए थे। 80 पारियों में माइकल बेवन और जॉर्ज बेली ने ये करिश्मा किया था और डेविड वॉर्नर 81 पारियों में 3000 ODI रनों तक पहुंचे थे।
Thanks For Reading!