25 Oct, 2025
BY: मोहम्मद अलफैज
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में दमदार पारी खेली।
हिटमैन ने 125 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 121* रन स्कोर किए।
इस पारी के साथ रोहित ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका।
दरअसल, शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का भी खिताब दिया गया।
रोहित वनडे के इतिहास में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
बता दें कि मौजूदा वक्त में हिटमैन की उम्र 38 साल है।
इससे पहले एडिलेड में खेले गए मैच में रोहित ने 73 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया था।
वहीं पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 08 रन स्कोर किए थे।
Thanks For Reading!
Next: क्या बनना चाहती है धोनी की लाडली जीवा?
Read Next