Women's World Cup Final की 5 ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख आपकी आंखों से छल उठेंगे आंसू
52 सालों से भारतीय महिला टीम जिस ख्वाब को अपने आंखो में और दिल में लेकर चल रही थी उस ख्वाब ने 2 नवंबर को हकीकत का रुप लिया।
इंडियन विमेंस टीम ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जो आपकी आंखे नम कर देंगी।
विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक तस्वीर ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। इस तस्वीर में हरमनप्रीत टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छूती दिखी।
हरमनप्रीत कौर का ये गेस्चर फैंस को बहुत पसंद आया। अमोल मजूमदार ने आज तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन आज उन्होंने भारतीय महिला टीम को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी मिताली राज के हाथ में सौंप दी। ट्रॉफी को उठाने के बाद मिताली राज के चेहरे पर जो खुशी और संतुष्टि का भाव देखने को मिला उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल दिखा।
मिताली राज के बाद से वर्ल्ड कप ट्रॉफी जब झूलन गोस्वामी के हाथों में दी गई तो वो अपने आंसूओं को रोक ही नहीं पाई। झूलन गोस्वामी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विश्व कप फाइनल का खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने तिरंगे को ओढ़कर शानदार तस्वीरें खिंचवाई।