वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला टीम बुधवार, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची। पीएम मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर टीम का खास स्वागत किया।
2 / 6
पीएम मोदी ने टीम की शानदार वापसी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग और तीन हार के बाद जिस तरह टीम ने कमबैक किया, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
3 / 6
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुस्कुराते हुए कहा “2017 में हम पीएम से बिना ट्रॉफी मिले थे, इस बार ट्रॉफी लेकर आए हैं… अब तो बार-बार मिलना होगा।”
4 / 6
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा “पीएम मोदी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसका बड़ा श्रेय उन्हें जाता है।”
5 / 6
पीएम मोदी ने 2021 में हर्लीन की इंग्लैंड के खिलाफ फेमस कैच का जिक्र किया। उन्होंने अमनजोत कौर की “फंबल वाली कैच” पर कहा “कैच लेते वक्त बॉल देखी, अब ट्रॉफी देखो।”
6 / 6
पीएम ने टीम को “Fit India” अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी और कहा “देश की बेटियां फिट रहेंगी तो भारत और मजबूत होगा।”