PM Modi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर जो इतिहास रचा है, उसका सम्मान बुधवार, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर किया गया।
PM Modi ने किया हरमनप्रीत एंड कंपनी का स्वागत, 7-लोक कल्याण मार्ग पर कोच अमोल मजूमदार को भी मिला सम्मान
India Women Team Meet PM Modi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद बुधवार, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में अपने घर 7, लोक कल्याण मार्ग पर टीम का खास स्वागत किया। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सभी खिलाड़ियों से बात की, उनकी मेहनत और खेल प्रदर्शन की तारीफ की। आपको बता दें कि 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बिच विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का मैच खेला गया।
PM Modi के आवास पर मुलाकात
प्रधानमंत्री आवास, 7-लोक कल्याण मार्ग पर ये मुलाकात शाम 6 बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की परंपरा का हिस्सा है कि वो ओलंपिक चैंपियंस सहित देश का नाम रोशन करने वाले एथलीटों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।
PHOTO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) today hosted the champions of Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg today.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
PM congratulated the team for the victory and praised their remarkable comeback in the tournament after a string of three defeats and… pic.twitter.com/yZido2VEpq
मुंबई से दिल्ली तक जश्न
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ये खिताब जीता था। फाइनल के बाद खिलाड़ियों ने परिवारों, और मिताली राज व झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गजों के साथ जश्न मनाया था।
- जीत के बाद टीम मंगलवार शाम को मुंबई से एक विशेष चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुंची।
- होटल ताज पैलेस में टीम का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों और ढोल की थाप पर हुआ, जहां जेमिमाह रॉड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा जैसे खिलाड़ियों ने डांस किया।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का सफर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत में टीम ने ज़बरदस्त जीत के साथ टूर्नामेंट की लय पकड़ी।
ग्रुप स्टेज मैच:
- 30 सितंबर 2025, भारत बनाम श्रीलंका: भारत ने इस मैच में 59 रनों से आसान जीत हासिल की।
- 5 अक्टूबर 2025, भारत बनाम पाकिस्तान: यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भी भारत ने 88 रनों से जीत लिया।
- 9 अक्टूबर 2025, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
- 12 अक्टूबर 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मैच जीत लिया।
- 19 अक्टूबर 2025, भारत बनाम इंग्लैंड: मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन इंग्लैंड 4 रनों से जीत गया।
- 23 अक्टूबर 2025, भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारत ने जोरदार वापसी करते हुए यह मैच 53 रनों से जीता।
- 26 अक्टूबर 2025, भारत बनाम बांग्लादेश: बारिश की वजह से मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
सेमीफाइनल:
- 30 अक्टूबर 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इस बार भारत ने मज़बूत खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल:
- 2 नवंबर 2025, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 52 रनों से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर