दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। यह पहली बार होगा जब हर्षित किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
2 / 6
आईपीएल और टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा अब लीडरशिप रोल में नजर आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है।
3 / 6
हर्षित राणा के पास कप्तानी का कोई पूर्व अनुभव नहीं है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएल 2024 में उन्होंने गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
4 / 6
हर्षित हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर थे। पहले टेस्ट के बाद उन्हें भारत वापस भेजा गया। लेकिन लौटते ही उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग में कप्तानी का बड़ा मौका मिल गया।
5 / 6
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित को 21 लाख रुपये में ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। वो टीम के मार्की प्लेयर भी हैं और अब कप्तानी के साथ उनके ऊपर और जिम्मेदारी होगी।
6 / 6
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। इस सीजन की नीलामी 6 जुलाई को आयोजित की गई थी।