5 महीने में बिक जाएगी RCB! IPL 2026 से पहले फ्रैंचाइजी को मिल जाएगा नया मालिक? जानें पूरा माजरा

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) की सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भविष्य को लेकर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 10:36 PM

Royal Challengers Bengaluru Ready For Sale: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के मौजूदा मालिक, डियाजियो (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उन्होंने फ्रैंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगर ऐसे होता है तो ये फैसला न केवल रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के फैंस के लिए एक आश्चर्य की बात है, बल्कि फ्रैंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में एक बड़े बदलाव का संकेत भी है।

5 महीनों में बिक जाएगी RCB?

बुधवार, 5 नवंबर को डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बताया कि उसने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी भारतीय कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की उस सहायक कंपनी की समीक्षा कर रही है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को संभालती है। मतलब कंपनी अब यह देख रही है कि आगे इस निवेश को जारी रखना है, बेचना है या इसमें कोई और बदलाव करना है।

Royal Challengers Bengaluru Ready For Sale new owner likely before March 31 ahead IPL 2026 report says

डियाजियो ने स्पष्ट किया है कि यह बिक्री प्रक्रिया 31 मार्च, 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है, यानी आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक नया मालिक मिल जाएगा।

क्यों बेचा जा रहा है फ्रैंचाइजी?

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने इस फैसले को एक रणनीतिक व्यावसायिक निर्णय बताया।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, "RCSPL हमारे लिए एक मूल्यवान संपत्ति रही है। हालांकि, यह हमारे एल्कोबेव (शराब) व्यवसाय का मुख्य हिस्सा नहीं है। यह कदम USL और डियाजियो की दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मज़बूत करता है।"

नए मालिक की तलाश शुरू

घोषणा के तुरंत बाद कई बड़े कॉर्पोरेट समूह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला और दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के हैं। हालांकि आधिकारिक स्तर पर किसी से बातचीत की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

Read More Here:

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर